July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एकात्म मानववाद तथा अंत्योदय दीनदयाल जी की देन है

1 min read

आज केंद्र मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि नगर विकास एवं आवास विभाग के सुशील कुमार सारंगी अपने आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि मनाएं एवं कहा कि
आज अपने आवास पर स्वर्गीय पंडित दिन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समर्पण दिवस के रूप में मनाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एकात्म मानववाद तथा अंत्योदय दीनदयाल जी की देन है उन्होंने कहा था जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास संभव नहीं है संगठन के प्रति समर्पण तथा समाज के अंतिम व्यक्ति के प्रति समर्पण की भावना से काम करने वाले व्यक्ति दीनदयाल जी थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उनके विषय में कहा था कि अगर एक और दीनदयाल उपाध्याय मिल जाए तो पूरा देश का नक्शा मैं चेंज कर दूंगा कई वर्षों तक जन संघ केराष्ट्रीय महामंत्री के पद पर उन्होंने काम की डॉक्टर साहब की मृत्यु के बाद 1968 मैंअध्यक्ष पद पर बने और 11 फरवरी 1968 में उत्तर प्रदेश के मुगलसराय स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा के समय उनकी हत्या कर मुगलसराय स्टेशन के वार्ड में फेंक दी गई थी आज मोदी जी और जोगी जी उस स्टेशन का नाम दीनदयाल जी के नाम पर रख दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

Celebrated as dedication day on
 the death anniversary of late 
Pandit Din Dayal Upadhyay ji 
Pandit Deendayal Upadhyay
 Integral Humanism and Antyodaya
 is the gift of Deendayal ji. 
Deendayal ji was the person 
who worked with dedication 
towards the organization and 
dedication towards the last 
person of the society.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *