डुमरी चुनाव में जीत पर खरसावां में जशन, निकाला विजय जुलूस नेता व कार्यकर्ताओं ने जमकर उड़ा ए रंग गुलाल और बांटे लडु
1 min read
खरसावां में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया शहर झारखंड मुक्ति मोर्चा प प्रत्याशो बेबी देवी की जीत पर विजय जुलूस निकाला पार्टी नेताओं ने गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस खरसावां के झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय से निकाला जो चांदनी चौक , बेहरासाई, बाजार साई तल साई कुम्हारसाई हीते हुए खरसावां के सभी मोहल्ले में भ्रमण कर समाप्त हुआ इस दौरान पार्टी नेताओं ने जमकर रंग गुलाल उडाए और कार्सकता में लडु बाटे। खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को और से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को जीत पर बधाई दी उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां की जनता ने इंडिया गठबंधन पर विश्वास जताया है
डुमरी के यह प्रचंड जीत मिशन 2024 का आगाज है राज्य सरकार को और से किए जा रहे हैं कार्यों पर डूमरी विधानसभा क्षेत्र के जनता ने मुहर लगाने का कार्य किया है झारखंड की सरकार स्वर्ग टाइगर जगन्नाथ दा के सपनों और अधूरे कार्य को पूरा करने का काम करेगी उन्होंने कहा कि जनता ने दिवगत टाइगर जगरनाथ महतो की सच्ची श्रद्धांजलि दी है राज्य सरकार लोगों से किए एक एक वादे को पूरा कर रही है विपक्ष दलों के सभी हथकंडे को जनता ने नकार दिया है इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई विधायक के धर्मपत्नी बासती गागराई, अर्जुन गीप, अनूप सिंह देव केंद्र सदस्य सुधीर महतो , धनु मुखी, भरत सिंह मुंडा राम सीय, धर्मेंद्र मुंडा ललन तिवारी , सुकरा नायक, रानी हेंब्रम, अजय सामड, संजय प्रधान दीपक नायक प्रताप मिश्रा मोहम्मद सलाम खरीद प्रमाणिक मंजू कुंभकार सहित बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे