Recent Posts

September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने की खुशी में मंत्री को किया सम्मानित।

2 min read

खरसावां मुख्य सड़क पर बड़बिल मोड़ से पडुवा राज खरसावां सड़क को जोड़ने वाले लगभग 15 किलोमीटर पक्की सड़क अत्यंत खराब हो गई थी ग्रामीणों की मांग पर इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ रोड डिविजन लगभग 37 करोड रुपए खर्च कर एक साल में इस सड़क को बनाने बाला है मंत्री चप ई सोरेन व जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के प्रयास से सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ साथ ही काशीपुर व हाडुआ गांव में कला केंद्र की स्थापना का निर्माण प्रारंभ हुआ है सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने के उत्साह में ग्रामीणों द्वारा हाडुआ गांव में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री चंप ई सोरेन व जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को सम्मानित किया गया इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, गुरु पद महती, बडाबाबु सिंह देव व चंचल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। ग्रामीणों के ओर से मुखिया सीमाय बीदरा तथा गांव के प्रबुद्ध लोगों ने माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

About 15 kilometers of paved road connecting Padua Raj Kharsawan road to Badbil turn on Kharsawan main road had become very bad. On the demand of the villagers, the construction work of this road started. The Road Division spent about Rs 37 crore to build this road in a year. With the efforts of Bala Hai Minister Chap E Soren and Zilla Parishad Chairman Sonaram Bodra, the construction work of the road has started. Also, the construction of art center has started in Kashipur and Hadua village. In the excitement of starting the road construction work, the villagers visited Hadua village. A felicitation ceremony was organized in which Minister Champ E Soren and District Council Chairman Sonaram Bodra were honored. On this occasion, MLA representatives Sanad Acharya, Guru Pad Mahati, Badababu Singh Dev and Chanchal Srivastava were also present. On behalf of the villagers, Chief Seemay Beedra and the enlightened people of the village welcomed all the guests by garlanding them.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.