July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

मुख्यमंत्री ने राजनगर प्रखंड के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, दिए जीत के मंत्र

1 min read

राजनगर : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इन दिनों सरायकेला के साथ संवाद कर आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की उम्मीदवारों के जीत की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं , इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री ने राजनगर प्रखंड के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें जीत के मंत्र दिए इस दौरान मुख्यमंत्री ने एस एस हाई स्कूल मैदान में सिंहभूम लोकसभा सीट से महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार भी सिंहभूम लोकसभा सीट से महागठबंधन की जीत हुई थी, इस बार भी इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी को भारी मतों से जीत दिलाना है , वही कार्यकर्ताओं को संबंध करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा 400 पर का सपना देख रही है इस पर भाजपा 150 भी पर नहीं कर पाएगी , झारखंड में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा , उन्होंने कहा कि झारखंड में 14 से 14 सीट पर महागठबंधन की जीत होगी , वहीं केंद्र सरकार पर निशाना सकते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जुमले की सरकार से जनता ऊब चुकी है , जनता को जुमला नहीं भरोसा चाहिए , 10 साल से केंद्र सरकार ने देश की जनता को ठगने का काम किया है , अब समय आ गया है जनता अपने एक-एक दर्द का हिसाब लेगी ।

उन्होंने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा दिनों तक बीजेपी ने राज किया है मगर यहां की जनता मूलभूत बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित है , हमारी सरकार के आते ही यहां के जल जंगल और जमीन की रक्षा का बीड़ा उठाया और गांव-गांव सरकार के जनकल्याण जानकारी योजना को पहुंचाने का काम किया है, उन योजनाओं से जनता में उत्साह है इसका परिणाम अगले लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा वहीं रविवार को भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर हुए हमले के सवाल पर मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *