Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पंचायत रुईडी के एकलव्य मॉडल + 2 आवासीय बालिका विद्यालय तोर सिंदरी के प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया

1 min read

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं, प्राचार्य ,उप्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय प्रांगण में से पाताहातु गांव तक प्रभात फेरी निकाली गई, उसके उपरांत विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई और विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन की गई। जिसका विषय था स्वच्छता ही सेवा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा उपस्थित हुए, विद्यालय की प्राचार्य उप्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं छात्रों एवं कर्मचारी गणों के साथ विद्यालय के मुख्य सड़क पर श्रमदान किया गया, साथ ही अतिथि के द्वारा छात्राओं को स्वच्छता से संबंधित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत और उसके बारे में छात्रों को अवगत कराया एवं साथ ही इस कार्यक्रम का समापन किया गया विद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया।

On this occasion, Prabhat Pheri was taken out from the school premises to Patahatu village by the school students, principal, vice-principal, teachers and teachers, after which the school premises was cleaned and an essay competition was organized at the school level. The theme of which was cleanliness is service. The chief guest of this program, Khuntapani Block Chief Siddharth Honhaga was present, the Principal of the school along with the Vice-Principal, teachers, students and staff members did Shramdaan on the main road of the school, along with this, the guest gave the message to the girl students related to cleanliness of the Father of the Nation, Mahatma Gandhi. The students were informed about India and it and the program was concluded by the Principal of the school.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.