July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

किसी प्रोडक्ट या कंपनी की सफलता में डेटा एनालिटिक्स की है अहम भूमिका : सयानदेब बनर्जी 

1 min read

एक्सएलआरआइ में पीजीडीएम जीएम के विद्यार्थियों की ओर से फायरसाइड चैट 2023 का आयोजन किया गया. जिसमें

मुख्य वक्ता के रूप में द मैथकंपनी के सीईओ सयानदेब बनर्जी उपस्थित थे. उन्होंने आज के प्रतिस्पर्धी दौर में डेटा एनालिटिक्स के महत्वों से सभी को अवगत कराया. मुख्य रूप से डेटा मेकिंग, डेटा के आधार पर निर्णय लेने व इनोवेशन से संबंधित विषयों पर अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा. इससे पूर्व एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर कनगराज ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर श्री बनर्जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में डेटा की शक्ति से हर कोई अवगत है. बड़ी से बड़ी कंपनियां निवेश करने से लेकर अपने प्रोडक्ट को तैयार कर उसकी मार्केटिंग में भी डेटा का ही इस्तेमाल करती है. आज के दौर में विभिन्न एजेंसियों द्वारा डेटा का इस्तेमाल कर किये जाने वाले सर्वे पर भी अपनी बातों को रखा. उन्होंने डेटा के एथिकल इस्तेमाल पर भी बल दिया. कहा कि कई बार डेटा लीक की बातें भी सामने आती है, यह गलत है. किसी भी हाल में अनैतिक तौर पर डेटा का इस्तेमाल नहीं करने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने द मैथ कंपनी के बेसिक्स से जुड़ी बातें भी सभी के बीच रखी. इस दौरान सौविक रॉय ने श्री बनर्जी को स्मृति चिन्ह देकर जहां उन्हें सम्मानित किया वहीं, एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम जीएम बैच के एक छात्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Fireside Chat 2023 was organized by the students of PGDM GM at XLRI. in which

Sayandeb Banerjee, CEO of The Math Company was present as the keynote speaker. He apprised everyone about the importance of data analytics in today’s competitive world. Mainly kept his points in detail on topics related to data making, decision making on the basis of data and innovation. Earlier, Professor Kanagaraj of XLRI welcomed him. Addressing everyone on this occasion, Mr. Banerjee said that everyone is aware of the power of data in today’s era. From investing to making their products, the biggest companies also use data in their marketing. In today’s era, he also kept his point on the survey conducted by various agencies using data. He also stressed on the ethical use of data. Said that many times the talk of data leak also comes to the fore, this is wrong. Called not to use the data unethically under any circumstances. During this, he also kept the things related to the basics of The Math Company among everyone. While Souvik Roy honored Mr. Banerjee with a memento, a student of XLRI’s PGDM GM batch gave a vote of thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *