May 18, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

डीसी पहुंचे कुकड़ु प्रखंड कार्यालय, विकास कार्यों का किया समीक्षा

1 min read

ईचागढ़ – सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त रबि शंकर शुक्ला गुरुवार को झमाझम बारिश के बीच कुकड़ु प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं विकास योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राकेश गोप व प्रखंड कर्मियों, मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं का समीक्षा किया। मनरेगा,15वीं वित्त आयोग, अपना मिट्टी अपना देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रह सहित अन्य योजनाओं का जानकारी लिया। उपायुक्त श्री शुक्ला बारिश में ही सुदुरवर्ती गांवों में जाकर योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मिट्टी संग्रह कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बीडीओ सहित अन्य प्रखंड कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिया। उपायुक्त के पहुंचने से पदाधिकारी व प्रखंड व अंचल कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज कुकड़ु प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं का समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि गांवों में जाकर योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि आगे ओर कैसे बेहतर कार्य हो इसको लेकर भी बीडीओ व अन्य प्रखंड कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में मानव दिवस अधिक से अधिक सृजन हो । कम बेहत और गुणवत्ता पूर्ण हो। मजदूरों को मजदूरी मिले इसपर पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

Ichagarh – Deputy Commissioner of Seraikela Kharsawan district, Rabi Shankar Shukla reached Kukdu block office on Thursday amid heavy rain and took stock of the development plans. He reviewed the schemes by meeting with BDO Rakesh Gop and block workers, MNREGA workers in the block office auditorium. Took information about other schemes including soil collection under MNREGA, 15th Finance Commission, Apna Mitti Apna Desh programme. Deputy Commissioner Mr. Shukla went to the remote villages in the rains and inspected the sites of the schemes. He encouraged the people by participating in the soil collection programme. He also gave several guidelines to other block personnel including BDO. Due to the arrival of the Deputy Commissioner, there was a stir among the office bearers and block and zonal personnel. He told that during the field visit today, a meeting with the block personnel at the Kukdu block office was reviewed. He said that the schemes were also inspected by visiting the villages. He said that directions were given to the BDO and other block personnel for better work in the future. He said that more and more man-days should be created in the MNREGA scheme. Be good and quality full. Instructions were given to pay attention to the laborers getting their wages.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *