July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

*इवीएम वेयरहाउस का उपायुक्त ने किया त्रैमासिक निरीक्षण, ई.सी.आई. द्वारा प्राप्त दिशा निदेशो के अनुपालन के दिए निदेश*

1 min read

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने भवन अंतर्गत कमरों का अवलोकन किया साथ ही ईवीएम संग्रहित सील कमरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कमरों, छत, भवन परिसर, सीसीटीवी कैमरा आदि की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए विधि-व्यवस्था का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा लोकतंत्र में ईवीएम की विश्वसनीयता में किसी भी प्रकार का संदेह न रहे, इस निमित्त वेयर हाउस जहां ईवीएम रखी जाती है का समय-समय पर रख-रखाव और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों अक्षांश अनुपालन सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

*टीम पिआरडी, सरायकेला-खरसावां*

*जिला सहायता केंद्र- 06597234008*

District Election Officer-cum-Deputy Commissioner Shri Ravi Shankar Shukla conducted quarterly inspection of EVM warehouse located at Community Hall, Seraikela. During the inspection, the Deputy Commissioner inspected the rooms under the building and also inspected the sealed room where EVMs were stored. He also observed the law and order while being aware of the physical condition of the rooms, roof, building premises, CCTV cameras etc. During the inspection, the Deputy Commissioner inspected all the points from the point of view of maintenance of EVM machine in the warehouse, security system and security of the premises and gave necessary directions to the concerned Deputy Election Officer Kanuram Nag. Deputy Commissioner said that in order to ensure that there is no doubt about the reliability of EVMs in a democracy, special attention should be paid to the periodic maintenance and security of the warehouse where EVMs are kept and compliance with the guidelines received by the Election Commission of India. Gave instructions to ensure.

*Team PRD, Seraikela-Kharsawan*

*District Help Center- 06597234008*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *