Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

गम्हरिया नृपराज राजकीय जमा दो विद्यालय में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया

1 min read

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गम्हरिया सरायकेला खरसावां के सौजन्य से नृपराज राजकीय जमा दो विद्यालय में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में जिले से कुल आठ विद्यालयों के बच्चों को प्रस्तुतीकरण देने का अवसर प्राप्त हुआ था जिसके तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरुवा के बच्चों ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । पर्यावरण बचाओ के थीम पर इन बच्चों ने सुंदर लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इन बच्चों को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के फलस्वरुप जिला शिक्षा पदाधिकारी सरायकेला खरसावां द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में इन बच्चों का विद्यालय प्रांगण में विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । जिन बच्चों को सम्मानित किया गया उनमें गायत्री महतो, रूपाली मंडल, दुर्गामनी कुम्हार, सीमा महतो, कोमल सरदार एवं पूजा सरदार का नाम सम्मिलित है।

District level folk dance competition 2023 was organized at Nripraj Government Jama Do School with the courtesy of District Education and Training Institute Gamharia Seraikela Kharsawan. In this competition, children from a total of eight schools from the district got the opportunity to give presentations, under which the children of Upgraded High School, Aruwa, participated in the competition and performed excellently. These children presented a beautiful folk dance on the theme of save environment. As a result of their excellent performance in the competition, these children were honored with a certificate by District Education Officer Seraikela Kharsawan. In this sequence, a felicitation ceremony was organized for these children by the school family in the school premises. The children who were honored include the names of Gayatri Mahato, Rupali Mandal, Durgamani Kumhar, Seema Mahato, Komal Sardar and Pooja Sardar.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.