*एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक डॉ गौतम सूत्रधर द इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडियन फाऊंडरीमैन द्वारा सम्मानित*
3 min read
द इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडियन फाऊंडरीमैन (आई आई एफ) द्वारा कोलकाता में बृहस्पतिवार को आयोजित “ 74 वें नेशनल फाउंड्री दिवस” के अवसर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के निदेशक डॉ गौतम सूत्रधर को आईआईएफ एवं फाउंड्री (पूर्वी क्षेत्र) में उनके लंबे योगदान के लिए एवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विदित है कि डॉ. सूत्रधर फाउंड्री टेक्नोलॉजी में देश के अग्रणी विशेषज्ञों में शामिल हैं एवं इन्होंने ऑक्सफोर्ड और आईवीएफ द्वारा प्रकाशित “डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग और इंटीग्रेटेड अप्रोच” नाम से पुस्तक के साथ साथ न्यू एज पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित “फाउंड्री प्रोसेस डिजाइन” नाम से भी एक पुस्तक लिखी है, जो फाउंड्री टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक मानक पुस्तक के रूप में जानी जाती है ।
डॉ. सूत्रधर ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्त्व के पत्रिकाओं में 125 से अधिक तकनीकी पत्र प्रकाशित किए हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 50 से अधिक तकनीकी पत्र प्रस्तुत किया है। डॉ. सूत्रधर एआईसीटी नई दिल्ली, सीएसआईआर नई दिल्ली, यूजीसी नई दिल्ली और जीएसटी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित कई शोध परियोजनाओं का पर्यवेक्षण कर चुके हैं और कई पेशेवर निकायों के सदस्य भी हैं। वे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कंट्रीमैन के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
डॉ. सूत्रधर 1986 में आईआई टी खरगपुर से फाउंड्री टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञ के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल हासिल की है और बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बीआईटी मेसरा, रांची से इंजीनियरिंग में पीएचडी की है।
हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड और इंडियन रेल सर्विसेज में 5 साल काम करने के बाद 1991 में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैंड्री एंड फॉरेस्ट टेक्नोलॉजी रांची में टीचिंग फैकेल्टी के रूप में अपनी सेवा दी और बाद में सहरानपुर टेक्सटाइल कॉलेज और कल्याणी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में इन्होंने अपनी सेवा दी है।
2005 में जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता में प्रोफेसर बने डॉ. सूत्रधर मेटल मैट्रिक्स कंपोजिट एवं पॉलीमर मैट्रिक्स कंपोजिट के क्षेत्र में 20 से अधिक एम.टेक. थीसिस और 21 छात्रों को अपने सुपरवीजन में पीएचडी करवा चुके हैं।
अपने एकेडमिक योगदान के अलावा इन्होंने फाउंड्री टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. डॉ. सूत्रधर ने इंडियन रेलवे , अर्थ मूविंग टेक्सटाइल, ऑटोमेटिव कंपोनेंट्स में कई कंपोनेंट्स विकसित किए है और नए उद्यमियों को भी लगातार समर्थन कर रहे हैं ,जो फाउंड्री और उसके संबंध क्षेत्रों में व्यवसाय शुरू करने में रुचि रखते हैं।
डॉ. सूत्रधर टाइफाइड ,नई दिल्ली एमएसएमई पश्चिम बंगाल और भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए कंट्री क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल हैं। इन्हें द इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर ( इंडिया) द्वारा दो बार और द इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमेन द्वारा सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
वर्ष1996 में डीएसटी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एसीआरसी विजिटिंग फैलोशिप का 2014 में यूरोपीय यूनियन द्वारा ई एसएनटीई फेलोशिप से भी सम्मानित किया गया है एवं 2017 में पूर्वी क्षेत्र से समर्पित फाउंड्री प्रोफेसर के रूप में सम्मानित किया गया था ।
एनआईटी जमशेदपुर में निदेशक का पद ग्रहण करने के पूर्व डॉ. सूत्रधर एनआईटी मणीपुर में भी 5 साल से अधिक का कार्यकाल निदेशक के रूप में पूरा कर चुके हैं। एनआईटी जमशेदपुर में निदेशक के रूप में योगदान देने के साथ ही झारखंड के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग के उधमियों के साथ मैराथन बैठक शुरू कर दी और फाउंड्री आधारित तकनीक में आईओ टी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग पर काम प्रारम्भ करने पर ज़ोर दिया है।
द इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडियन फाऊंडरीमैन (आई आई एफ) द्वारा कोलकाता में निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधर को सम्मानित किए जाने पर एनआईटी जमशेदपुर के कुलसचिव कर्नल (डा.) निशीथ कुमार राय के साथ साथ संस्थान के डीन, वरिष्ठ प्राध्यापक, पदाधिकारी एवं छात्रों ने काफी खुशी जाहीर की एवं डॉ गौतम सूत्रधर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
इस आशय की जानकारी संस्थान के जनसंपर्क पदाधिकारी सह मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत ने दी।
Award to Dr. Gautam Sutradhar, Director, National Institute of Technology Jamshedpur for his long contribution to IIF & Foundry (East Zone) on the occasion of “74th National Foundry Day” organized by The Institute of Indian Foundrymen (IIF) at Kolkata on Thursday Awarded with the award.
It is known that Dr. Sutradhar is one of the country’s foremost experts in foundry technology and has authored the book “Design and Manufacturing and Integrated Approach” published by Oxford and IVF as well as “Foundry Process Design” published by New Age Publishers. Wrote a book, which is known as a standard book in the field of foundry technology.
Dr. Sutradhar has published more than 125 technical papers in journals of national and international importance and has presented more than 50 technical papers in national and international conferences. Dr. Sutradhar has supervised several research projects sponsored by AICT New Delhi, CSIR New Delhi, UGC New Delhi and GST New Delhi and is also a member of several professional bodies. He has also been the President of the Eastern Region of the Indian Institute of Countrymen.
Dr. Sutradhar earned his Master’s degree in Mechanical Engineering with specialization in Foundry Technology from IIT Kharagpur in 1986 and PhD in Engineering from Birla Institute of Technology BIT Mesra, Ranchi.
After working for 5 years in Hindustan Motors Limited and Indian Rail Services, he served as teaching faculty in National Institute of Forestry and Forest Technology, Ranchi in 1991 and later in Saharanpur Textile College and Kalyani Government Engineering College. .
In 2005, Dr. Sutradhar became Professor at Jadavpur University, Kolkata. More than 20 M.Tech in the field of Metal Matrix Composite and Polymer Matrix Composite. thesis and has got 21 students doing PhD under his supervision.
Apart from his academic contributions, he has also made important contributions in the field of foundry technology. Dr. Sutradhar Indian Railways has developed many components in earth moving textile, automotive components and also continuously supporting new entrepreneurs who are interested in starting business in foundry and its allied sectors.
Dr. Sutradhar Typhoid, New Delhi is involved in Country Cluster Development Program launched by MSME West Bengal and Government of India. He has been awarded the Best Paper Award twice by The Institution of Engineers (India) and twice by The Institute of Indian Foundrymen.
ACRC Visiting Fellowship sponsored by DST New Delhi in the year 1996 has also been awarded ESNTE Fellowship by European Union in 2014 and was honored as Dedicated Foundry Professor from Eastern Region in 2017.
Dr. Sutradhar has also served as Director of NIT Manipur for more than 5 years before joining as Director, NIT Jamshedpur. Along with contributing as Director at NIT Jamshedpur, started marathon meeting with MSME entrepreneurs of Jharkhand and started work on use of IoT and Artificial Intelligence in foundry based technology.
The Institute of Indian Foundrymen (IIF) felicitated Director Dr. Gautam Sutradhar in Kolkata along with Col. (Dr.) Nishith Kumar Rai, Registrar, NIT Jamshedpur, Deans, senior faculty, office bearers and students of the institute. Expressed happiness and congratulated Dr. Gautam Sutradhar for this achievement.
Information to this effect was given by the public relations officer cum media in-charge of the institute, Sunil Kumar Bhagat.