लगातार हुई बारिश से बड़ाबाम्बो में कई घरों के कच्चा मकान ध्वस्त, प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा ने लिया जायजा
2 min read
खरसावां प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत के बड़ाबाम्बो गांव में लगातार हुई बारिश से कई घरों के कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. जिससे घरों में रखें सामान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.पीड़ित परिवारों ने बताया कि किसी प्रकार जान बचाकर घर से बाहर निकाले हैं. इधर घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा ने पीड़ित परिवारों के घरों का मुआयना किया. वही आपदा प्रबंधन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.पीड़ित परिवार के चिंतामणि मुदी,रूईदास नायक,लखीमनी नायक,जयद्रथ नायक,श्रीकांत नायक ने प्रशासन से आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है.साथ ही स्थानीय प्रशासन से स्थल का निरीक्षण कर उचित कारवाई करने का गुहार लगाया है. ताकि जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मती कर सकें.मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया मांगीलाल पुरती, प्रशांत महतो,बासुदेव नायक,अभिमन्यु नायक,राजू महतो आदि उपस्थित थे.
In Barabambo village of Jordiha Panchayat under Kharsawan block, kutcha houses of many houses collapsed due to continuous rains. Due to which the goods kept in the houses have also been completely damaged. The victim’s families told that somehow they were brought out of the house to save their lives. On receiving information about the incident, Block Chief Manendra Jamuda inspected the houses of the victim families on Wednesday. He assured to provide appropriate compensation from the disaster management. The victim’s family Chintamani Mudi, Ruidas Nayak, Lakhimani Nayak, Jayadrath Nayak, Shrikant Nayak have demanded from the administration to provide compensation from the Disaster Relief Fund. A request has been made to inspect and take appropriate action. So that the damaged houses can be repaired as soon as possible. Former head of Panchayat Mangilal Purti, Prashant Mahato, Basudev Nayak, Abhimanyu Nayak, Raju Mahato etc. were present on the spot.