July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

सरायकेला विद्युत विभाग द्वारा तार मरम्मती को लेकर फिटर नंबर 6 में कल पांच घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

1 min read

बता दें कि रविवार के दिन बिजली तार के ऊपर डालियां लटकी हुई हैं वैसे पेड़ की कटाई -छटाई करते हुए तारों को दुरुस्त की किया जाएगा साथ ही विद्युत विभाग द्वारा एबी स्विच लगाया जाएगा ताकि लाइन दुरुस्त रहे
इसके लेकर विद्युत आपूर्ति 5 घण्टे बाधित रहेगी ।वहीं सरायकेला एसडीओ और सरायकेला जेई ने जानकारी देते हुए बताया कि कल फिटर 6 अंतर्गत आने वाले इलाके
जैसे कांड्रा, गम्हरिया, रापचा, पिंड्राबेड़ा, हुदू, डुमरा, गिद्धीबेड़ा, रघुनाथपुर आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं सरायकेला विद्युत विभाग ने इस कार्य अवधि के पूर्व विद्युत संबंधित कार्य एवं जल संग्रह कर लेने का आग्रह किया है। बिजल के तार पेड़ के संपर्क में आने से परेशानी खड़ा करते है। कई बार जानमाल तक के खतरे होते है उसे देख कर मरम्मती का कार्य किया जा रहा है

Let us tell you that on Sunday there are branches hanging over the electric wire, while pruning the tree, the wires will be repaired, as well as the AB switch will be installed by the Electricity Department so that the line remains intact.

Due to this the power supply will be interrupted for 5 hours. While giving information Seraikela SDO and Seraikela JE said that tomorrow the areas under Fitter 6

Like Kandra, Gamharia, Rapcha, Pindrabeda, Hudu, Dumra, Gidhibeda, Raghunathpur etc. power supply will remain disrupted. On the other hand, Seraikela Electricity Department has requested to complete the work related to electricity and water collection before this work period. Electric wires coming in contact with trees create trouble. Sometimes there is danger to life and property, seeing that repair work is being done.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *