July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

भाजपा नेता सह पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा

1 min read

बरसाती बीमारियां एवं वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु सफाई अभियान फॉगिंग ब्लीचिंग एवं कीटनाशक छिड़काव के संबंध में महाशय उपयुक्त विषय के संबंध में कहना है बरसात और गंदगी के कारण संक्रमण फैलने की संभावना है वर्तमान सदर अस्पताल में बरसाती बीमारियों के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है यह मच्छर काटने से डेंगू मलेरिया फलेरिया वेक्टर जनित बीमारियों फैल रही है और भविष्य में फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए समय रहते बरसाती बीमारियां एवं वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रतिवर्ष की तरह सघन सफाई अभियान, फॉगिंग, ब्लीचिंग एवं कीटनाशक छिड़काव करवाने की योजना बनाएं। वर्तमान में ठोस कचरा निस्तारण प्लांट नहीं होने के कारण लगातार अखाड़ा साल श्मशान घाट नदी के किनारे गंदगी का अंबार लग गया है नदी किनारे गंदगी फैलाना एनजीटी के नियमों के विपरीत है बरसाती बीमारियां एवं वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु सघन सफाई अभियान, फॉगिंग ब्लीचिंग एवं कीटनाशक का छिड़काव नियमित करवाए एवं अखाड़ा साल श्मशान घाट के सामने पहले गंदगी के अंबार को साफ करवाने का कष्ट करें।

For the prevention of rainy diseases and vector borne diseases, cleanliness campaign regarding fogging, bleaching and spraying of insecticides, sir, regarding the appropriate topic, it is said that there is a possibility of spreading infection due to rain and dirt, the number of patients of rainy diseases has increased significantly in the present Sadar Hospital. Dengue Malaria vector borne diseases are spreading through mosquito bites and the possibility of spreading in future cannot be ruled out. Therefore, for the timely prevention of monsoon diseases and vector-borne diseases, make a plan for intensive cleaning campaign, fogging, bleaching and insecticide spraying like every year. At present, due to non-availability of solid waste disposal plant, garbage has piled up on the banks of the cremation ground for consecutive years. Spreading dirt on the banks of the river is against the rules of NGT. Intensive cleaning campaign, fogging, bleaching and Spraying of insecticides should be done regularly and the Akhara Sal in front of the crematorium should first try to clean the pile of dirt.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *