October 2, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

*प्रदीप सिंह और अवधेश मिश्रा की फिल्म “भूत” में फिट अइकन विक्रांत सिंह राजपूत मचाएंगे धमाल*  

2 min read

भोजपुरी सिनेमा के फिटनेस अइकन विक्रांत सिंह राजपूत निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक अवधेश मिश्रा की फिल्म “भूत” में धमाल मचाने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ों और जंगलों में की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हॉरर जोनर की फिल्म है, जिसमें विक्रांत सिंह राजपूत के साथ खुद अवधेश मिश्रा भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म भूत एक नायाब कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसमें उनका डिफरेंट लुक दर्शकों को देखने को मिलेगा, जिसको लेकर वे काफी खुश हैं। निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं। विक्रांत सिंह राजपूत फिलहाल उत्तराखंड की पहाड़ियों में फिल्म “भूत” की शूटिंग में बिजी हैं और बेहद उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी की वारस्टाइल एक्ट्रेस ऋतु सिंह भी नजर आ रही हैं, जो उनकी बहन का किरदार कर रही हैं।जबकि उनके अपोजिट होंगी श्रुति राव।

वहीं विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि फिल्म “भूत” की पटकथा ने मुझे इस फिल्म की ओर खूब आकर्षित किया है। मुझे खुशी है कि अब मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं और सबसे भारी बात यह है कि भोजपुरी के दिग्गज कलाकार अवधेश मिश्रा के निर्देशन में अभिनय का मौका मिल रहा है। बतौर निर्देशक, उनके साथ यह मेरी पहली फिल्म है तो थोड़ा नर्वसनेस भी लाजमी है लेकिन एक कलाकार के रूप में फिर भी मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूंगा। फिल्म “भूत” के कहानी के अनुसार इसके गीत और संगीत भी होने वाले हैं। फिल्म को लेकर हम सभी उत्साहित हैं और हमारी फिल्म बड़े बजट की होने वाली है जो दर्शकों का खूब मनोरंजन भी करेगी।

 

आपको बता दें कि वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन की प्रदीप सिंह कृत फिल्म “भूत” में विक्रांत सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, ऋतु सिंह,श्रुति राव, केके गोस्वामी, अनीता रावत, बालेश्वर, श्रुति, राधा सिंह,महेश आचार्य,हीरा यादव,रोहित सिंह मटरू आदि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह हैं। निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं।फिल्म के गीतकार और संगीतकार अमन श्लोक हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी जगमिंदर सिंह जग्गी हैं।फ़िल्म का निर्माण वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है।

Bhojpuri cinema’s fitness icon Vikrant Singh Rajput is going to make a big splash in producer Pradeep Singh and director Awadhesh Mishra’s film “Bhoot”. The shooting of this film is being done these days in the mountains and forests of Uttarakhand. It is being told that this is a horror genre film, in which Awadhesh Mishra himself will be seen sharing the screen with Vikrant Singh Rajput. The film Bhoot is based on a unique story. Vikrant Singh Rajput is going to be seen in an important role in the film. In this, his different look will be seen by the audience, about which he is very happy. Producer is Pradeep Singh and director is Awadhesh Mishra. Vikrant Singh Rajput is currently busy shooting for the film “Bhoot” in the hills of Uttarakhand and seems extremely excited. In this film, Bhojpuri’s warstyle actress Ritu Singh is also seen with him, who is playing the role of his sister, while Shruti Rao will be opposite him.

On the other hand, Vikrant Singh Rajput said that the script of the film “Bhoot” has attracted me a lot towards this film. I am glad that now I am a part of this film and the most overwhelming thing is that I am getting a chance to act under the direction of Bhojpuri veteran Awadhesh Mishra. As a director, this is my first film with him, so a little nervousness is also bound to happen, but as an actor, I will still give my hundred percent. According to the story of the film “Bhoot”, its songs and music are also going to happen. We are all excited about the film and our film is going to be a big budget film which will also entertain the audience a lot.

Let us tell you that Vikrant Singh Rajput, Awadhesh Mishra, Ritu Singh, Shruti Rao, KK Goswami, Anita Rawat, Baleshwar, Shruti, Radha Singh, Mahesh Acharya, Hira Yadav, Rohit Singh in Pradeep Singh’s film “Bhoot” of World Wide Production. Matru Adi is in the lead role. The producers of the film are Pradeep Singh and Prateek Singh. The director is Awadhesh Mishra. The lyricist and music composer of the film is Aman Shlok. The PRO is Ranjan Sinha. The DOP is Jagminder Singh Jaggi. The film is being produced under the banner of World Wide Production.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.