अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया तरु भ्राता रक्षाबंधन
2 min read
खरसावां- खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार पर्यावरण को समर्पित करते हुए मनाया गया। इस अनोखे पहल के तहत विद्यालय की छात्राओं ने पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर अपने भाई का दर्जा दिया एवं जिस तरह भाई अपने बहनों की रक्षा करते हैं इस तरह पेड़ पौधे भी हमारे पर्यावरण की रक्षा करें तथा हम पेड़ पौधों की रक्षा करेंगे यह संकल्प लिया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने राखी का चित्रांकन किया तथा साथ ही साथ राखी का निर्माण भी विभिन्न क्रियाकलापों के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने पौधों को विद्यालय परिसर में लगाया तथा पौधों का महत्व छात्र-छात्राओं को बताया। इस अवसर पर सारिका कुमारी, सौरभ दुबे ओम कुमार प्रजापति कृष्ण चंद्र महतो प्रिय रंजन मदन लाल मनोरमा मिश्रा ओम प्रकाश कुमार नीलम बाउरी शोभा कुमारी शांति रानी जितेंद्र गोप आदि उपस्थित रहे। इस क्रियाकलाप का संचालन क्रियाकलाप प्रभारी नीलम बाउरी द्वारा किया गया।
Kharsawan- The festival of Raksha Bandhan was celebrated by dedicating it to the environment at Ashoka International School, Kharsawan. Under this unique initiative, the girl students of the school gave the status of their brothers by tying the protection thread to the plants and the way brothers protect their sisters, in the same way trees and plants should also protect our environment and we will protect trees and plants, it was resolved. . The tiny tots of the school painted rakhi and at the same time making of rakhi was also done under various activities. On this occasion, the director of the school Satyanarayan Pradhan planted saplings in the school premises and explained the importance of saplings to the students. Sarika Kumari, Saurabh Dubey, Om Kumar Prajapati, Krishna Chandra Mahato, Priya Ranjan, Madan Lal, Manorama Mishra, Om Prakash Kumar, Neelam Bauri, Shobha Kumari, Shanti Rani, Jitendra Gop etc were present on this occasion. This activity was coordinated by the activity in-charge Neelam Bauri.