July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

होली पर जाना है घर, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, रेलवे के इस ऑप्शन का करें इस्तेमाल, सोकर होगी यात्रा

2 min read

Bolpur, India - November 30, 2018: Indian people waiting for train moving out from train station in Bolpur, India. Indian railways transport 20 million passengers daily.

नई दिल्ली

देश

होली पर जाना है घर, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, रेलवे के इस ऑप्शन का करें इस्तेमाल, सोकर होगी यात्रा
Spread the love
नई दिल्ली। होली में घर जाने के लिए हर कोई ट्रेन से यात्रा करना चाहता है। ऐसे में कंफर्म टिकट की मारामारी हो जाती है। रेलवे (Indian Railway) की तत्काल सेवा के जरिए कंफर्म टिकट आमतौर पर मिल जाती है। लेकिन, कई बार फेस्टिव सीजन, शादियों या छुट्टियों के चलते टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि क्‍योंकि रेलयात्रा करने वाले यात्रियों की संख्‍या बहुत बढ़ जाती है।

बड़ी संख्‍या में लोग तत्‍काल से टिकट बुक (Tatkal Ticket) करने की कोशिश करते हैं। इस कोशिश में बहुत से लोगों को निराशा ही हाथ लगती है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आज हम आपको एक दूसरा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

कई बार टीटी से टिकट लेने के बाद भी आपको कन्फर्म सीट नहीं मिलती, खास तौर पर व्यस्त रूट वाले ट्रेन में जैसे पटना मुंबई, लखनऊ दिल्ली इत्यादि। ऐसे में आप दूसरों की सीट अथवा बर्थ में मैनेज करने की कोशिश करते हो या आपको खड़ा हो कर ही यात्रा करना पड़ता है।

इन परेशानियों से निजात पाने के लिए आप टिकट बुकिंग के दौरान आईआरसीटीसी (IRCTC) की विकल्प योजना का चुनाव कर सकते हैं। इस योजना के तहत बुक की गई ट्रेन टिकट के कंफर्म होने की उम्मीद बढ़ जाती है। आईआरसीटीसी ने विकल्प ट्रेन टिकट स्कीम साल 2015 में ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म टिकट मुहैया करने के उद्देश्य से किया था।

VIKALP स्कीम भारतीय रेलवे में सफ़र कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया एक योजना है, जिसके ज़रिए यात्री ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कंफर्म टिकट पाने के लिए अन्य ट्रेन का विकल्प चुन सकते हैं। इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहते हैं।

कैसे चुने ट्रेन टिकट विकल्प बुकिंग
आप टिकट बुक करते टाइम टिकट की वर्तमान अवैलबिलिटी देख सकते हैं।
जब आप देखे की ट्रेन में सीट की उपलब्ध नहीं है या वेटिंग में दिखा रही।
तो ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग के दौरान irctc vikalp का चुनाव कर लें।
इसके तहत आपके बूकड ट्रेन के अलावा आप उसी राउट की सात अन्य ट्रेन चुन सकते हैं।

अगर टिकट बुकिंग के दौरान विकल्प ऑप्शन नहीं आए।
तो आप बूकड टिकट हिस्ट्री में जा कर भी विकल्प टिकट का चुनाव कर सकते हैं। ऑप्शन चुनने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
आपका ‘विकल्प’ ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा।

New Delhi

Country

Have to go home on Holi, not getting confirmed ticket, use this option of railway, will travel by sleeping
Spread the love
New Delhi. Everyone wants to travel by train to go home in Holi. In such a situation, there is a fight for confirmed tickets. Confirmed tickets are usually available through Tatkal service of Indian Railways. But, sometimes it becomes difficult to get tickets due to festive season, weddings or holidays. This happens because the number of passengers traveling by rail increases a lot.

A large number of people try to book Tatkal tickets immediately. Many people get disappointed in this attempt. If you are also one of them, then today we are going to tell you another way, with the help of which you can book confirmed tickets.

Many times even after taking ticket from TT, you do not get confirmed seat, especially in trains with busy routes like Patna Mumbai, Lucknow Delhi etc. In such a situation, you try to manage in other’s seat or berth or you have to travel standing up.

To get rid of these problems, you can choose the alternative scheme of IRCTC during ticket booking. The train tickets booked under this scheme are expected to get confirmed. IRCTC started the Vikalp train ticket scheme in the year 2015 with the objective of providing confirmed tickets to maximum number of passengers.

VIKALP scheme is a scheme introduced for the convenience of passengers traveling in Indian Railways, through which passengers can opt for other train to get confirmed ticket while booking waitlisted ticket online. This scheme is also known as Alternate Train Accommodation Scheme (ATAS).

How to choose train ticket booking option
You can check the current availability of time tickets while booking tickets.
When you see that the seat is not available in the train or it is showing in waiting.
So choose irctc vikalp while booking train ticket online.
Under this, apart from your booked train, you can choose seven other trains of the same route.

If the option option does not appear during ticket booking.
So you are in the booked ticket history

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *