प्रत्येक दिन बच्चों को मौलिक कर्तव्य की जानकारी दी जाय तो बचपन से उनमें देशप्रेम की भावना आएगी। तरूण
1 min read
आज कुचाई प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरुवां में प्रार्थना सभा में बच्चों को हमारे संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की गई। तरूण सर ने कहा यदि प्रत्येक दिन बच्चों को मौलिक कर्तव्य की जानकारी दी जाय तो बचपन से उनमें देशप्रेम की भावना आएगी। बच्चे कभी भी राष्ट्रीय सम्पत्ति का नुकसान नहीं करेंगे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण में रुचि आएगी। पर्यावरण संरक्षण के लिए बचपन से ही गंभीरता आएगी।lउन्होंने कहा अधिकार से अधिक कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। हमे हमारे राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना चाहिए। एक आदर्श नागरिक बनने के लिए सभी ग्यारह मौलिक कर्तव्यों का पालन अवश्य होना चाहिए।
Today, in the prayer meeting at the upgraded high school Aruvan of Kuchai block, the children were informed about the fundamental duties given in our constitution. Tarun Sir said that if the children are informed about the fundamental duty every day, then from childhood they will develop the feeling of patriotism. Children will never harm the national wealth. Interested in scientific approach. There will be seriousness for environmental protection from childhood itself. He said that one should be more sensitive towards duties than rights. We should respect our national symbols. To become an ideal citizen, all the eleven fundamental duties must be followed.