May 18, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

अत्यावश्यक अपने परिवार की सुरक्षा के लिए 2 मिनिट का समय निकालकर इसे अवश्य पढ़े…!!!

2 min read

L.P.G.गैस सिलेण्डर की भी “एक्सपायरी डेट” होती है
एक्सपायरी डेट निकलने के बाद गैस सिलेण्डर को इस्तेमाल करना बम की तरह खरतनाक हो सकता है। आमतौर पर गैस सिलेण्डर की रिफील लेते समय उपभोक्ताओं का ध्यान इसके वजन और सील पर ही होता है।

उन्हें सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट की जानकारी ही नहीं होती।
इसी का फायदा एलपीजी की आपूर्ति करने वाली कंपनियां उठाती हैं और धड़ल्ले से एक्पायरी डेट वाले सिलेण्डर रिफील कर हमारे घरों तक पहुंचाती हैं।

यहीं कारण है कि गैस सिलेण्डरों से हादसे होते हैं।
कैसे पता करें एक्सपायरी डेट-
सिलेण्डर के उपरी भाग पर उसे पकड़ने के लिए गोल रिंग होती है और इसके नीचे तीन लोहे की पट्टियां होती है जो सिलिंडर को जोड़ती है। इनमें से एक पर काले रंग से सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट अंकित होती है।

इसके तहत अंग्रेजी में A, B, C तथा D अक्षर अंकित होते है तथा साथ में दो अंक लिखे होते हैं।
A अक्षर साल की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च)
B साल की दूसरी तिमाही (अप्रेल से जून)
C साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितम्बर)
D साल की चौथी तिमाही अर्थात अक्टूबर से दिसंबर को दर्शाते हैं।

इसके बाद लिखे हुए दो अंक एक्सपायरी वर्ष को संकेत करते हैं।यानि यदि सिलेण्डर पर A 18 लिखा हुआ हो तो सिलेण्डरकी एक्सपायरी मार्च 2018 है। इस सिलेण्डर का “मार्च 2018” के बाद उपयोग करना खतरनाक होता है।

इस प्रकार के सिलेण्डर बम की तरह कभी भी फट सकते हैं।
ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे इस प्रकार के
एक्सपायर सिलेण्डरों को लेने से मना कर दें तथा आपूर्तिकर्त्ता एजेंसी को इस बारे में सूचित करें !

तो कृपया आगे से गैस सिलिंडर की Expiry Date देख कर ही खरीदें।

Note : हर एक को Share करें
आपके Share करने से किसी की जिन्दगी भी बच सकती है।
आपके पास जितने भी नम्बर है-कृपया सबको अवगत करावें
👏👏

L.P.G.Gas cylinder also has “expiry date”.
Using a gas cylinder after the expiry date can be as dangerous as a bomb. Generally, while taking refill of gas cylinder, the attention of consumers is on its weight and seal only.

They don’t even know about the expiry date of the cylinder.
LPG supply companies take advantage of this and indiscriminately refill cylinders with expiry dates and deliver them to our homes.

This is the reason why accidents happen due to gas cylinders.
How to know expiry date-
There is a round ring on the upper part of the cylinder to hold it and below it there are three iron bars which connect the cylinder. On one of these, the expiry date of the cylinder is marked in black.

Under this, the letters A, B, C and D are written in English and two numbers are written together.
A letter first quarter of the year (January to March)
B Second quarter of the year (April to June)
C Third quarter of the year (July to September)
D represents the fourth quarter of the year i.e. October to December.

The two digits written after this indicate the expiry year. That is, if A 18 is written on the cylinder, then the expiry of the cylinder is March 2018. It is dangerous to use this cylinder after “March 2018”.

This type of cylinder can explode like a bomb anytime.
In such a situation, consumers should
Refuse to take expired cylinders and inform the supplier agency about this!

So please buy the gas cylinder only after seeing the expiry date.

Note : Share everyone
Your sharing can also save someone’s life.
All the numbers you have – please let everyone know

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *