खरसावां भारतीय जनता पार्टी पश्चिम भाग प्रखंड कमेटी की बैठक में मंडल कमेटी के पदाधिकारी, बुथ समितियों, एवं शक्ति केंद्र का सत्यापन किया गया
2 min read
खरसावां भारतीय जनता पार्टी पश्चिम भाग प्रखंड कमेटी के cfc सेंटर आमदा सभागार में प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो के अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी एवं बुथ सत्यापित कार्य हेतु महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से प्रवासी प्रभारी रामनाथ महतो, प्रखंड प्रभारी लाल सिंह सोय , मुख्य रूप से मंडल प्रवासी सह प्रभारी रामनाथ महतो ने बारी-बारी से खरसावां पश्चिम क्षेत्र के भाजपा को मंडल कमेटी के पदाधिकारी एवं शक्ति केंद्र , बुथ कमेटी का सत्यापन किया परभणी ने कमेटी के पदाधिकारी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पंचायत तथा बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया साथ ही समय-समय पर जिला कमेटी को अवगत कराने की बात कही। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सदस्य लाल सिंह सोय ने कहा कि मिशन 2024 को तैयारी को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है साथ ही कहा कि खरसावां विधानसभा स्तरीय जनसभा कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्रीसह प्रदेश अध्यक्ष आगामी 9 अक्टूबर को खरसावां के पथ निरीक्षण भवन सभागार में संकल्प यात्रा सभा कार्यक्रम का प्रस्तावित है कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंडल अंतर्गत सभी पंचायतों की बुथ के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं प्रत्येक गांवो में भाजपा के विचारधारा से जुड़ी हुए जनप्रतिनिधिओ एवं बुद्धिजीवियों को संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र डोर टू डोर पहुंचने का काम मंडल के कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दिया है प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो ने कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य आगामी चुनाव में और राजनीति को बुथ के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना और उन्हें रिचार्ज करना था इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा किया गया कि आगामी 9 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा संकल्प यात्रा को सफल एवं ऐतिहासिक करने का चर्चा किया गया इस प्रथम मुख्य रूप से प्रवासी प्रभारी रामनाथ महतो, प्रखंड प्रभारी लाल सिंह सोय , सांसद प्रतिनिधि अमित केसरी, भाजपा नेता पांडू प्रधान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर चंद्र महतो, पंकज पति, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, प्रदीप प्रधान, पीडब्ल्यूडी विभाग के सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मुखी, जितेंद्र महतो, रामजीवन प्रधान, रामलाल महतो, क्षेत्र मोहन माहीले, अशोक प्रधान अग्रेशन महतो शशांक शेखर सिंह देव राजेश प्रधान राजू रजक आदि उपस्थित थे
Kharsawan Bharatiya Janata Party West Part Block Committee’s CFC Center Amda Auditorium held an important meeting under the chairmanship of Block President Prashant Mahato for block committee officials and booth verification work in which mainly migrant in-charge Ramnath Mahato, block in-charge Lal Singh Soy, Chief Mandal migrant co-in-charge Ramnath Mahato, in turn, verified the Kharsawan West region’s BJP Mandal Committee officials and Shakti Kendra, Booth Committee. Parbhani verified the committee officials at all Panchayat and booth levels in view of the Lok Sabha and Assembly elections. Instructed to strengthen the organization and also asked to keep the district committee informed from time to time. State member of Scheduled Tribe Morcha, Lal Singh Soy, said that this meeting is very important for the preparation of Mission 2024 and also said that the Kharsawan assembly level public meeting program will be organized by the former Chief Minister cum State President on October 9 in the Sankalp Yatra Sabha at the Path Inspection Bhavan Auditorium in Kharsawan. It is proposed that in order to make the program historic, the Mandal will take up the task of sending invitation letters door to door to the workers and officials of all the panchayat booths under the Mandal and to the public representatives and intellectuals associated with the ideology of BJP in every village to participate in the Sankalp Yatra. The workers have started. Block President Prashant Mahato said that the purpose of today’s meeting was to reach the booth workers and recharge them in the upcoming elections and politics. An important discussion was held in this meeting that on October 9, the former Chief Minister cum State The President discussed about making the Sankalp Yatra successful and historic. In this first meeting, mainly migrant in-charge Ramnath Mahato, block in-charge Lal Singh Soy, MP representative Amit Kesari, BJP leader Pandu Pradhan, former block president Ishwar Chandra Mahato, Pankaj Pati, MP representative Vijay Mahato, Pradeep Pradhan, MP representative of PWD department Prakash Mukhi, Jitendra Mahato, Ramjeevan Pradhan, Ramlal Mahato, Kshetra Mohan Mahile, Ashok Pradhan Agration Mahato Shashank Shekhar Singh Dev Rajesh Pradhan Raju Rajak etc. were present.