लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त दोपाई गाँव के कुछ घर
1 min read
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पंचायत दोपाई गाँव चुरगुयां में कल लगातार बारिश होने के कारण मानि कुई सोय पति तुरी चम्पिया के घर और अनिता जामुदा पति बाबू सिंह जामुदा,के घर पूर्ण रूप से लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया, बड़ा लगिया गांव में सिंगराय तांती,और सुमित्रा कुई जमुदा के घर भी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को सूचना मिलते ही त्वरित संज्ञान लेते हुए क्षेत्र का ब्राह्मण करते हुए पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और सरकार से आपदा विभाग से सहयोग के लिए जिला को सूचना देंगे।