जिला फुटबॉल लीग अर्जुन कप फाइनल एवं कोल्हान कप एकदिवसीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2023, अर्जुना स्टेडियम खरसावां में 7 तारीख को
1 min read
सरायकेला खरसावां जिला फुटबॉल लीग अर्जुन कप फाइनल एवं कोल्हान कप एकदिवसीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 अर्जुना स्टेडियम खरसावां में 7 तारीख को समय 12:30 बजे फुटबॉल फाइनल मैं मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा जी उपस्थित होंगे उपस्थित होकर फुटबॉल खिलाड़ियों को उत्साहित करके फाइनल मुकाबला में जो भी टीम चैंपियनशिप होगी उसको पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे
Advertisement