July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

जमशेदपुर शहर के रियल एस्टेट व्यवसायी रीहित सतपथी ने गोवा में महामही राष्ट्रपति के साथ राजभवन में शिष्टाचार भेंट किया

1 min read

जमशेदपुर शहर के रीहित सतपथी ने पुणे और गोवा में रियल एस्टेट व्यवसायी में शानदार काम किया है। वह जमशेदपुर के अधिवक्ता एवं उत्कल सम्मेलनी केंद्र कमेटी उपाध्यक्ष आर एन सतपथी सुपुत्र है। बेटा रीहित ने पत्नी पूजा सतपथी के साथ गीवा दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की इस भटे की दीरान पत्नी पूजा ने गीवा के राज भमन में महामही एम राष्ट्रपति को भगवान जगन्नाथ की एक हस्त निर्मित पेंटिंग भेट की। रीहित ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थो। लीयीला स्कूल के छात्र रहे रीहित ने पुणे से पढ़ाई के बाद में वे इन्वेस्टमेंट के साथ डेवलपमेंट और ब्रेकरेण का काम करते हैं । रीहित ने कहा कि छीटा शुरू आत की मगर उनके काम की बदौलत व्यवसाय के गति मिली और आज वे पुणे और गोवा में रियल एस्टेट के क्षेत्र में जाना पहचान नाम है

Rehit Satpathy from Jamshedpur city has done a great job in real estate business in Pune and Goa. He is the son of RN Satpathy, an advocate of Jamshedpur and Vice President of the Utkal Conference Center Committee. Son Rihit along with wife Pooja Satpathy paid courtesy visit to President Draupadi Murmu visiting Giva Pooja, the beloved wife of Bhate presented a handmade painting of Lord Jagannath to His Excellency M. President at Raj Bhaman in Giva. Rihit told that it was a courtesy call. Rihit, an alumnus of Leela School, Pune, after studying, he does development and breakeven work with investment. Rihit said that Chhita started but due to his work, the business gained momentum and today he is a well-known name in the field of real estate in Pune and Goa.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *