*जगन्नाथपुर में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करेगा क्षेत्रीय गौड़ समाज महालीमोरूप*
3 min read
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर का जन्माष्टमी मेला आज पूरे जिला ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य में अपना एक अलग पहचान बनाने वाला मेला बन गया है। यह मेला मूरूप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर के खेल मैदान रांगाटांड में पिछले 16 वर्षों से आयोजित हो रही है। इस वर्ष भी आगामी 6 सितंबर 2023 से आयोजित होने वाले सात दिवसीय जन्माष्टमी मेले का तैयारी अंतिम चरणों में है । कोर कमेटी मेले की तैयारी पर जोर शोर से लगी हुई है। बताते चले की आगामी 7 सितंबर 2023 को मेले के उद्घाटन समारोह में महालीमोरूप क्षेत्र के गौड़ बहुल क्षेत्र से 2023 में मैट्रिक, इंटर ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तथा अन्य क्षेत्रों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं को क्षेत्रीय गौड़ समाज महालीमोरूप के बैनर तले प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान ने छात्र/छात्राओं व लोगों से अपील किया कि वे अपना मार्कशीट का जेरोक्स कमेटी के पदाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए अपना नामांकन 31 अगस्त 2023 तक करा लें । विशेष ध्यान रहे की कोई भी मेधावी छात्र या छात्रा इस सम्मान समारोह से वंचित न रहे । वे सम्मान समारोह में उपस्थित होकर अपना प्रशस्ति पत्र और मेडल प्राप्त करें । उन्होंने आगे बताया कि सत्र 2022-23 में सरकारी व गैर सरकारी किसी भी संस्थाओं में अपनी उत्कृष्ट सेवा देकर समाज का नाम रौशन किया हो ,ऐसे व्यक्तियों को भी चिन्हित कर सम्मानित की जाएगी। ऐसा कोई भी समाज का युवक या युवती , जिन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा पास कर नौकरी हासिल किए हो ,उन्हें भी सम्मानित की जाएगी।
आप सभी समाज के बंधुओं, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों से विनतीपूर्वक आग्रह है कि इस सूचना के माध्यम से आप सबों को सूचित किया जाता है कि ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करने में क्षेत्रीय गौड़ समाज महालीमोरूप समिति का सहयोग करें।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी मेले को बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी । ऐसा कहा जाता है की श्री कृष्ण भगवान गौड़ लोगों का आराध्य देव है इसी किवदंती के अनुसार गौड़ लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है और बड़ी धूमधाम के साथ जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाते आ रहे हैं। इसमें सभी जाति, धर्म व समुदायों का परस्पर सहयोग बना रहता है। सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेले का आनंद लेते हैं । इस मेले में सभी आयु वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए मनोरंजन के साधन,मीना बाजार , इलेक्ट्रिक झूला,इलेक्ट्रिक नाव, ब्रेक डांस बुगी बुगी एवं खाद्य पदार्थ के लज़ीज़ व्यंजन व घर गृहस्ती से जुड़ी दुकानों का स्टॉल बिहार, बंगाल व उड़ीसा से आए हुए दुकानदारों द्वारा बहुत ही सहज रूप से लगाई जाती है । जिसका क्षेत्र के लोग लुफ्त उठाते हैं।
The Janmashtami fair of Jagannathpur of Seraikela block under Seraikela Kharsawan district has become a fair not only of the entire district but of the entire Jharkhand state. This fair is being organized for the last 16 years at Rangatand playground of Jagannathpur under Muroop Panchayat. This year also the preparations for the seven-day Janmashtami fair to be held from 6th September 2023 are in the final stages. The core committee is actively engaged in the preparations for the fair. It goes on to say that in the inauguration ceremony of the fair on coming 7th September 2023, the meritorious students/girls who got first position in matriculation, inter-graduation and post-graduation in 2023 from Gaur-dominated area of Mahalimorup area and excelled in other areas will be given Regional Gaur. Will be honored by giving citation and medal under the banner of Samaj Mahalimorup.
On this occasion, the President of Regional Gaur Samaj Nielsen Pradhan appealed to the students and people to get their enrollment done by August 31, 2023 by providing their marksheets to the office bearers of the Xerox Committee. Special care should be taken that no meritorious student should be deprived of this felicitation ceremony. They should attend the felicitation ceremony and receive their citation and medal. He further told that in the session 2022-23, such persons who have brought laurels to the society by giving their excellent service in any government and non-government organizations, will also be identified and honored. Any such young man or woman of the society, who has secured a job after passing the competitive examination, will also be honoured.
It is a request to all the brothers, intellectuals and social workers of the society that through this information, all of you are informed to cooperate with the Regional Gaur Samaj Mahalimorup Samiti in identifying all such people.
Like every year, this year also the Janmashtami fair will be celebrated with great pomp. It is said that Lord Shri Krishna is the deity of the Gaurs, according to this legend, there is a lot of enthusiasm among the Gaurs and they have been celebrating the holy festival of Janmashtami with great fanfare. All castes, religions and Mutual cooperation of communities remains. Everyone enjoys the fair in a cordial atmosphere. In this fair, taking care of the people of all age groups, means of entertainment, Meena Bazar, Electric Swing, Electric Boat, Break Dance, Buggy Buggy and delicious dishes of food and household stalls came from Bihar, Bengal and Orissa. It is very easily installed by the shopkeepers. Whose people of the area enjoy.