फैशन व मॉडलिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दमखम
2 min read
जमशेदपुर : आरडीए अकादमी
की ओर से सिदगोदा स्थित टाउन हॉल में फैशन व मॉडलिंग प्रतियोगिता
फिनाले का आयोजन हुआ। जिसमें किड्स कैटेगरी में साइबा कौर और आर्यंन साहू ने फाइनल का खिताब जीता। वहीं मिस्टर एंड मिस कैटेगरी में अविष्का चंद और नील न खिताब अपने नाम किया। वहीं मिसेज कैटेगरी में मीता घोष ने जीता। विजेताओं को झारखंड चार्मिंग फेस का खिताब दिया गया। साथ ही उन्हें पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट भी दिया गया। मॉडलिंग प्रतियोगिता में कुल 45 प्रतिभागी फिनाले में जगह बनाये थे। जिसमें 15 प्रतिभागी किड्स कैटेगरी, 20 प्रतिभागी मिस्टर और मिस कैटेगरी, 10 प्रतिभागी मिसेज कैटेगरी में शामिल थे। वहीं डांस में कुल 150 प्रतिभागी शामिल थे।
इससे पहले इस प्रतियोगिता का पहला चरण 6 अगस्त को हुआ था। प्रतियोगिता को लेकर आरडीए अकादमी के चेयरमैन रोहित कर्मकार और भोजपुरी एक्ट्रेस प्रिया चौधरी ने बताया कि शहर में फैशन और मॉडलिंग का जबरदस्त क्रेज है। प्रतियोगिता में सभी कैटेगरी के लोग हिस्सा ले रहे है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होता रहेगा। ताकि बच्चों व युवाओं में फैशन और मॉडलिंग के प्रति और भी क्रेज बढे।
Jamshedpur : RDA Academy
Fashion and Modeling Competition at Town Hall, Sidgoda on behalf of
Finale was held. In which Saiba Kaur and Aryan Sahu won the final title in the kids category. In the Mr. and Miss category, Avishka Chand and Neel Na won the title. Whereas Mita Ghosh won in the Mrs. category. The winners were given the title of Jharkhand Charming Face. Along with this, he was also given a certificate along with the award. A total of 45 participants made it to the finale in the modeling competition. In which 15 participants were included in Kids category, 20 participants in Mr. and Miss category, 10 participants in Mrs. category. At the same time, a total of 150 participants were involved in the dance.
Earlier, the first phase of this competition took place on 6 August. Regarding the competition, Chairman of RDA Academy Rohit Karmakar and Bhojpuri actress Priya Chaudhary said that there is a tremendous craze for fashion and modeling in the city. People of all categories are participating in the competition. He said that such programs will continue to happen in future also. So that the craze for fashion and modeling increases even more among children and youth.