खरसावां, महापर्व छठ खरना के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू।
2 min read
खरसावां, आमदा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा भक्ति भाव के साथ प्रारंभ हो चुका है चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन संध्या काल में छठ व्रतियों द्वारा खरना के साथ महाप्रसाद तैयार कर ग्रहण किया गया है इसके बाद 36 घंटे का महाव्रत प्रारंभ हो चुका है खरसावां प्रखंड के अंतर्गत आमदा के सांसद प्रतिनिधि अमित केसरी के घर में बड़ी धूमधाम से छठ मैया का पूजा विधि विधान पूर्वक किया जाता है छठ व्रतियों द्वारा खरना पूजा किया गया है इस मौके पर तैयार गुड के खीर, रीटी और केले का प्रसाद छठ मां की अर्पण कर छठ व्रतियों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया एवं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया इसके बाद 36 घंटे के निर्जला महाव्रत की शुरुआत हो चुकी है। बताते चले की खरना पूजा की खीर रीटे और कुछ एक क्षेत्र में लीहडा के नाम से भी जाना जाता है।
Kharsawan, Amda: Chhath Puja, the great festival of folk faith, has started with devotion. On the second day of the four-day Chhath Puja, in the evening, Mahaprasad was prepared and consumed by the Chhath devotees along with Kharna. After this, the Mahavrat of 36 hours has started. Under the Kharsawan block, the worship of Chhath Maiya is done with great pomp and rituals in the house of Amda’s MP representative Amit Kesari. Kharna Puja has been performed by the Chhath devotees. On this occasion, jaggery kheer, reeti and banana prasad prepared for Chhath Maa. After offering, the Chhath fasting people took the form of Prasad and the Prasad was distributed among the devotees, after which the 36-hour Nirjala Mahavrat has started. Let us tell you that the kheer of Kharna Puja is known as Rete and in some areas it is also known as Lihda.