July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

आकाशवाणी चाईबासा के स्थापना दिवस पर लगा शुभकामनाओं का तांता

2 min read

चाईबासा 4 नवंबर- स्थानीय आकाशवाणी केंद्र आगामी 8 नवंबर 2023 को अपनी स्थापना के 31 वर्ष पूरे कर 32 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा ,जिसके लिए शुभकामनाओं का तांता लग चुका है। गौरतलब है कि, 8 नवंबर 1992 को केंद्रीय मंत्री श्रीमती कृष्णा शाही के कर कमलों से केंद्र का उद्घाटन हुआ था। पहले संध्या 5:00 बजे से कार्यक्रम प्रसारित होते थे ,उसके बाद अपराह्न 3:00 बजे से 9:15 बजे तक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाने लगा। फिलवक्त प्रातः 5:55 से रात्रि 11:10 तक तीन सभाओं में कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं। दूसरी सभा के कार्यक्रम विविध भारती मुंबई से अनुपप्रसारित किए जाते हैं। उक्त जानकारी केंद्र के वरिष्ठ आकस्मिक उद्घोषक एसबी सिंह ने दी। उन्होंने आगे कहा कि स्थापना दिवस विशेष कार्यक्रम 8 नवंबर को प्रातः कालीन सभा में 7:00 बजे से 8:00 बजे तक ‘जोहर चाईबासा’ कार्यक्रम के स्थान पर प्रसारित किया जाएगा जिसके प्रस्तुत कर्ता होंगे केंद्र प्रमुख जेवियर कंडुलना। प्रस्तुति स्वर होगा राधा रानी दे और रमेश दास का। प्रस्तुति सहयोगी के रूप में एसबी सिंह के अलावे अन्य कर्मी ,कंपेयर, टेक्नीशियन तथा अभियंत्रण विभाग के प्रमुख शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद श्रीमती गीता कोड़ा,कमिश्नर मनोज कुमार डीआईजी अजय कुमार लिंडा ,आरक्षी अधीक्षक आशुतोष शेखर , उपायुक्त अनन्य मित्तल , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक टोपनो , डीजीएमएस राकेश मिश्रा, टिस्को नोवामुंडी के महाप्रबंधक अतुल भटनागर सहित दूर दराज के रेडियो प्रेमी तथा स्थानीय श्रोताओं के भी शुभकामना संदेश और उनके पसंद के गीत प्रसारित किए जाएंगे।

सनद रहे कि,इस समय आकाशवाणी चाईबासा में कुल 12 आकस्मिक उद्घोषक, 23 कंपेयर्स ,अभियंत्रण विभाग में 12 स्थायीकर्मी, पांच अनुबंध कर्मी और प्रशासनिक शाखा में तीन स्थायीकर्मी कार्यरत हैं।

Chaibasa 4 November- Local All India Radio Center is going to complete 31 years of its establishment and enter its 32nd year on 8 November 2023. A special program will be telecast on this occasion, for which good wishes have been pouring in. It is noteworthy that the center was inaugurated on 8 November 1992 with the blessings of Union Minister Smt. Krishna Shahi. Earlier the programs were telecast from 5:00 pm, after that the programs started being telecast from 3:00 pm to 9:15 pm. At present, programs are broadcast in three sessions from 5:55 am to 11:10 pm. The programs of the second meeting are telecast from Vividh Bharati Mumbai. The above information was given by the centre’s senior emergency announcer SB Singh. He further said that the Foundation Day special program will be telecast in the morning assembly on 8th November from 7:00 am to 8:00 am in place of ‘Johar Chaibasa’ program which will be presented by Center Head Xavier Kandulna. The presenting voices will be of Radha Rani De and Ramesh Das. Apart from SB Singh, other personnel, compilers, technicians and heads of engineering departments will be involved as presentation partners. In this program, MP Mrs. Geeta Koda, Commissioner Manoj Kumar, DIG Ajay Kumar Linda, Superintendent of Police Ashutosh Shekhar, Deputy Commissioner Ananya Mittal, District Public Relations Officer Alok Topno, DGMS Rakesh Mishra, General Manager of TISCO Noamundi Atul Bhatnagar along with far-flung radio lovers and local listeners were present. Good wishes and songs of their choice will also be broadcasted.

It may be noted that at present, a total of 12 casual announcers, 23 compares, 12 permanent employees in the engineering department, five contract employees and three permanent employees in the administrative branch are working in All India Radio Chaibasa.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *