Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

खरसावां के कुम्हारसाई में हुई मिछो संपर्क ओड़िया ओपेरा का मंचन, उमड़ी दर्शकों ने खूब बजाई तालिया नाटक हमारे संस्कृति का परिचालय है- के पी सांडगी

2 min read

खरसावां के कुम्हारसाई काली मंदिर में मां काली की पूजा के अवसर पर महावीर संघ ओपेरा के द्वारा बालेश्वर से आये पंच सखा ओपेरा के कलाकारो ने ओड़िया नाटक मिछो संपर्क का मंचन किया गया। इस नाटक का उदघाटन सेवानिवृत शिक्षक कामाख्या प्रसाद सांडगी के द्वारा किया गया। मौके पर भक्तों को संबोधित करते हुए श्री सांड़गी ने कहा कि नाटक हमारे संस्कृति का परिचालय है। इस नाटक के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखने में सफल है। जीवन एक कला है। जीने की कला ही जीवन का साराशं और जीवन का रस है। उन्होने कहा कि हमें विधि-विधान व मान्यताओं के आधार पर जीना चाहिए। साथ ही मान्यताओं के आधार पर आगे बढने की पेरणा लेना चाहिए। वही अपने अधिकार को लेकर हम्मे हमेशा सचेत व सहज रहना चाहिए। गांव में पूजा-अर्चना का उदेश्य परिवार, घर, गांव, समाज में सुख-शांति के लिए करते है। ओडिसा के बालेश्वर से आए कलाकारों ने खरसावां के कलाकारों के पारिवारिक रिस्तों के उताव-चढाव को दर्शाय है। नाटक से पहले कलाकारों ने अपने गीत व संगीत के माध्यम से समां बांध दिया। नाटक के उदघाटन के दौरान मुख्य रूप से सेवानिवृत शिक्षक कामाख्या प्रसाद सांडगी, सुशांत सांडगी, सुशील सांड़गी, सुजीत हांजरा, सरोज मिश्रा, आशीष सांड़गी, मोटू सांडगी, हावु सांडगी, पुरेदु राउत, प्रभाकर मंडल, राम गोविंद मिश्रा, विश्वजीत दास, केदारा दास, अजय सांड़गी, टूना नंद उपस्थित थे।


खरसावांः फोटो संख्या 1 खरसावां के कुम्हारसाई में मिछो संपर्क ओड़िया नामक करते कलाकार।

On the occasion of worship of Maa Kali at Kumharsai Kali temple in Kharsawan, the Odia play ‘Michho Sampark’ was staged by the artists of Panch Sakha Opera from Baleshwar by Mahavir Sangh Opera. This play was inaugurated by retired teacher Kamakhya Prasad Sandagi. Addressing the devotees on the occasion, Shri Sandagi said that drama is a reflection of our culture. Through this drama we have been successful in preserving our culture. Life is an art. The art of living is the essence of life and the essence of life. He said that we should live on the basis of laws and beliefs. Also, efforts should be made to move forward on the basis of beliefs. We should always be conscious and comfortable about our rights. The purpose of worship in the village is for happiness and peace in the family, home, village and society. The artists who came from Baleshwar, Odisha have shown the ups and downs in the family relationships of the artists of Kharsawan. Before the play, the artists enthralled the audience through their songs and music. During the inauguration of the play, mainly retired teachers Kamakhya Prasad Sandgi, Sushant Sandgi, Sushil Sandgi, Sujit Hanjra, Saroj Mishra, Ashish Sandgi, Motu Sandgi, Havu Sandgi, Puredu Raut, Prabhakar Mandal, Ram Govind Mishra, Vishwajit Das, Kedar Das. , Ajay Sandagi, Tuna Nand were present.

Kharsawan: Photo No. 1 Artists called ‘Michho Sampark Odia’ in Kumharsai of Kharsawan.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.