July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत सभागार में मानसिक प्रोजेक्ट टाटा स्टील और बाल विकास परियोजना के साथ मिलकर पोषण दिवस मनाया गया।

3 min read

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत प्रखंड स्तरीय पोषण दिवस प्रखंड सभागार में मानसिक प्रोजेक्ट टाटा स्टील और बाल विकास परियोजना के साथ मिलकर पोषण दिवस मनाया गया। जिसमें 50 सेविका सहिया साथ में टाटा स्टील फाउंडेशन मानसी टीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो, अंचल अधिकारी रवि कुमार आनंद उपस्थित थे। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य रूप से मानसिक प्रोजेक्ट टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित आधारित जानकारी दी, जैसे कुपोषण दूर करना गर्भावस्था में एनीमिया को दूर करना, किशोर अवस्था में एनीमिया को दूर करना, विटामिन सिरफ सभी बच्चों तक पहुंचाना, ऊपरी आहार में पोषण संबंधी को बढ़ावा देना, साथ में 4 बच्चों को अन्नप्राशन और एक गर्भवती को गोद भराई, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के द्वारा किया गया। अंत में प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा आंगनवाड़ी भारत में ग्रामीण मां और बच्चों के देखभाल का केंद्र है। बच्चे के शारीरिक और सामाजिक विकास के नींव रखना मां को उचित पोषण और स्वस्थ की शिक्षा देना आंगनबाड़ी सेविका और सहिया दीदियों का कर्तव्य है। प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने सभी को संबोधित करते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देना है और अंधविश्वास को खत्म करना है और पोषण से संबंधित विटामिन पोषण पर चर्चा की गई, अंचल अधिकारी रवि कुमार आनंद ने गर्भवती महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा समय-समय पर डॉक्टर की सलाह ले और उचित जांच करना है। और पोषण युक्त भोजन ही सेवन करें। मौके में उपस्थित टाटा स्टील फाउंडेशन मानसी टीम के सदस्य गण मंटू महतो, बहादुर जोंकों सोनी मेलगंडी जमुना तियु, अंतू हेम्बरम, और काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और सहिया दीदी उपस्थित थे ।प्रखंड स्तरीय पोषण दिवस प्रखंड सभागार में मानसिक प्रोजेक्ट टाटा स्टील और बाल विकास परियोजना के साथ मिलकर पोषण दिवस मनाया गया। जिसमें 50 सेविका सहिया साथ में टाटा स्टील फाउंडेशन मानसी टीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो, अंचल अधिकारी रवि कुमार आनंद उपस्थित थे। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य रूप से मानसिक प्रोजेक्ट टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित आधारित जानकारी दी, जैसे कुपोषण दूर करना गर्भावस्था में एनीमिया को दूर करना, किशोर अवस्था में एनीमिया को दूर करना, विटामिन सिरफ सभी बच्चों तक पहुंचाना, ऊपरी आहार में पोषण संबंधी को बढ़ावा देना, साथ में 4 बच्चों को अन्नप्राशन और एक गर्भवती को गोद भराई, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के द्वारा किया गया। अंत में प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा आंगनवाड़ी भारत में ग्रामीण मां और बच्चों के देखभाल का केंद्र है। बच्चे के शारीरिक और सामाजिक विकास के नींव रखना मां को उचित पोषण और स्वस्थ की शिक्षा देना आंगनबाड़ी सेविका और सहिया दीदियों का कर्तव्य है। प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने सभी को संबोधित करते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देना है और अंधविश्वास को खत्म करना है और पोषण से संबंधित विटामिन पोषण पर चर्चा की गई, अंचल अधिकारी रवि कुमार आनंद ने गर्भवती महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा समय-समय पर डॉक्टर की सलाह ले और उचित जांच करना है। और पोषण युक्त भोजन ही सेवन करें। मौके में उपस्थित टाटा स्टील फाउंडेशन मानसी टीम के सदस्य गण मंटू महतो, बहादुर जोंकों सोनी मेलगंडी जमुना तियु, अंतू हेम्बरम, और काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और सहिया दीदी उपस्थित थे ।

Under Khuntpani Block, Block Level Nutrition Day under Khuntpani Block, Nutrition Day was celebrated in association with Mental Project Tata Steel and Child Development Project in the Block Auditorium. In which 50 Sevika Sahiya along with Tata Steel Foundation Mansi team, Block Development Officer Jago Mahato, Zonal Officer Ravi Kumar Anand were present. In this conference, the Chief Guest Block Chief Siddharth Honhaga inaugurated by lighting the lamp. Mainly provided nutrition-based information to pregnant women through mental project Tata Steel Foundation, such as eliminating malnutrition, eliminating anemia in pregnancy, eliminating anemia in adolescence, reaching vitamin syrup to all children, nutrition in complementary foods Promotion of relatives, along with Annaprashan to 4 children and a baby shower to a pregnant woman, was done by block chief Siddharth Honhaga. In the end, block head Siddharth Honhaga while addressing everyone said that Anganwadi is the center of care for rural mother and children in India. It is the duty of the Anganwadi workers and Sahiya Didis to lay the foundation for the child’s physical and social development, to give proper nutrition and healthy education to the mother. Block Development Officer Jago Mahato while addressing everyone said that education has to be promoted in rural areas and superstitions have to be eradicated and vitamins related to nutrition were discussed, Zonal Officer Ravi Kumar Anand while addressing pregnant women said Take doctor’s advice from time to time and do proper checkup. And eat nutritious food only. Tata Steel Foundation Mansi team members Gan Mantu Mahato, Bahadur Jonko Soni Melgandi Jamuna Tiyu, Antu Hembram, and a large number of Anganwadi workers and Sahiya Didi were present on the occasion.Block Level Nutrition Day Mental Project Tata Steel and Child Development in Block Auditorium Nutrition Day was celebrated in association with the project. In which 50 Sevika Sahiya along with Tata Steel Foundation Mansi team, Block Development Officer Jago Mahato, Zonal Officer Ravi Kumar Anand were present. In this conference, the Chief Guest Block Chief Siddharth Honhaga inaugurated by lighting the lamp. Mainly Mental Project Tata Steel Through the Foundation, nutrition-related information was given to pregnant women, such as eliminating malnutrition, eliminating anemia in pregnancy, eliminating anemia in adolescence, providing vitamin syrup to all children, promoting nutrition in the upper diet, along with Annaprashan to 4 children and baby shower to a pregnant woman was done by block head Siddharth Honhaga. In the end, block head Siddharth Honhaga while addressing everyone said that Anganwadi is the center of care for rural mother and children in India. It is the duty of the Anganwadi workers and Sahiya Didis to lay the foundation for the child’s physical and social development, to give proper nutrition and healthy education to the mother. Block Development Officer Jago Mahato while addressing everyone said that education has to be promoted in rural areas and superstitions have to be eradicated and vitamins related to nutrition were discussed, Zonal Officer Ravi Kumar Anand while addressing pregnant women said Take doctor’s advice from time to time and do proper checkup. And eat nutritious food only. Tata Steel Foundation Mansi team members Gan Mantu Mahato, brave leeches Soni Melgandi Jamuna Tiyu, Antu Hembram, and a large number of Anganwadi workers and Sahiya didis were present on the occasion.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *