राजनगर प्रखण्ड के नव प्राथमिक विद्यालय संजाड़ में पूर्व उप राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया है
1 min read
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर नमन किया गया । प्रधानाध्यापिका शांकी मार्डी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को समर्पित है वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी कर्तव्य बोध करता है कि वे अपने विद्यार्थी को आदर्श विद्यार्थी बनाऐ जो अपने कर्म का नाम रोशन करें । अध्यापिका श्रीमती कल्पना महतो ने जीवन में गुरु शिष्य के संबंध पर प्रकाश डाला , जीवन के हर कदम पर एक गुरु का मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है , इसलिए हर विद्यार्थी को अपने सुंदर व्यक्तित्व के निर्माण के लिए गुरु के मार्गदर्शन के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए । व्यक्ति के सफल जीवन शिक्षक का अमूल्य योगदान होता है सभी छात्र-छात्राओं द्वारा दोनों शिक्षकों को टीका लगाकर उपहार भेंट किये ।
The program started with lighting of lamp and offering flowers to the photo of Sarvepalli Radhakrishnan. Headmistress Shanki Mardi said in her address that today is dedicated to nation-building teachers, while on the other hand, teachers also feel the duty to make their students ideal students who will bring glory to their work. Teacher Mrs. Kalpana Mahato threw light on the relation of Guru-shishya in life, the guidance of a Guru is very important at every step of life, so every student should always be ready for the guidance of Guru to build his beautiful personality. The teacher’s contribution is invaluable in a person’s successful life. All the students presented gifts to both the teachers by applying tika.