October 3, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

सरायकेला स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर पालिका ओड़िया मध्य विद्यालय में ली गई शपथ

1 min read

सरायकेला, सरकार की ओर से चलाये जा रहे एक से 15, सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन नगर पालिका ओड़िया मध्य विद्यालय की ओर से स्वच्छता की लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य विद्यालय बाल संसद के सदस्यों अभिभावक सहित शिक्षक शिक्षिकाओं मिलकर स्वच्छता की शपथ ली हम अपने विद्यालय को स्वच्छता रखने के साथ-साथ अपने आसपास की गली मोहल्ले को साफ रखने के लिए लोगों से अपील करेंगे जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करेंगे वाता वरण की स्वच्छ व संतुलित रखने के लिए विद्यालय परिसर में पौध रोपण करेंगे मौके पर दुख राम साहू, उत्तम कुमार महतो, कमला सतपति, रीता राणी नंद, लेखिका रथ, रुनु नंद, यामिनी प्रीतम व रीना मिश्रा शामिल हुए।

Seraikela, On the first day of Swachhta Pakhwada being run by the government from 1st to 15th September, Odia Middle School organized an oath-taking program on cleanliness. Members of School Children’s Parliament, parents and teachers together took the oath of cleanliness. We will appeal to the people to keep our school clean as well as to keep the street and neighborhood clean. Saplings will be planted in the school premises to keep it clean and balanced. Dukh Ram Sahu, Uttam Kumar Mahato, Kamla Satpati, Rita Rani Nand, Lekhika Rath, Runu Nand, Yamini Pritam and Reena Mishra participated on the occasion.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.