हमारे बच्चों को देश के अच्छे नागरिक बनाने के लिए शिक्षा से जोड़ना होगा, सिद्धार्थ होनहागा
2 min read
सरायकेला खरसावां विधानसभा अंतर्गत ,खरसावां प्रखंड के जोजोडी पंचायत के गांव में नव युवक संघ बोडा में तीन दिवसीय छाव कला संस्कृति और रक्षाबंधन मेला के संस्कृत समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवी सह खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा विशिष्ट अतिथि गर्दी सोय ने ग्रामीणों को झारखंडी जोहार से संबोधित किये।इस मेला के अंतिम दिन में बच्चों के कैरियर पर फोकस करते हुए बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता विशेष तौर पर रखा गया। सभा को संबोधित करते हुए खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने सभी ग्रमीण जनताओं से कहा हमारे बच्चों को देश के अच्छे नागरिक बनाने के लिए शिक्षा से जोड़ना होगा।शिक्षा ही बच्चों का संवैधानिक अधिकार है। शिक्षा के बिना जिंदगी अधूरी है। सही शिक्षा से ही हम देश का नाम रोशन कर सकते हैं। हमारे ग्रामीण क्षेत्र से भी हमारे बच्चे पढ़ाई में बहुत ही टैलेंट है। जो आने वाले भविष्य में हमारे ग्रामीण क्षेत्र से भी आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर ,इंजीनियर,टीचर ,कमांडेंट ,और देश के अच्छे नागरिक बन सकते हैं। हमें अपने बच्चों को कैरियर पर फोकस करना होगा, सही संस्कार और सही शिक्षा देना होगा। बेटी को भी सम्मान अधिकार देना होगा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हर घर का संकल्प होगा, हर घर में शिक्षा का दीप जलाना है, हर बच्चों के हाथ में कॉपी और पेन थमाना है। हर बच्चों का अधिकार शिक्षा ही है। बाल विवाह जैसे अपराध को खत्म करना होगा,क्षेत्र में अंधविश्वास और नशा पान को खत्म करना होगा, विशिष्ट अतिथि गर्दी सोय ने भी ग्रामीणों का संबोधित करते हुए कहा छाव कला पूरा भारतवर्ष में फेमस है।जो हमारा झारखंड के सरायकेला खरसावां से प्रचलित होते हुए पूरा विश्व में फेमस है। छाव कला भी हमारे पूर्वजों के देन है जो हमारे संस्कृत से जुड़ा हुआ है। मौके पर सोनवा प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सोय, पंचायत समिति जोजोडी पंचायत के अजित प्रधान। पंचायत समिति सदस्य गोविंद हाईबुरू, मेला के संरक्षक मंगल सिंह पूर्ती, मंच संचालक विनीत बोदरा,विजय दिग्गी,संजीव प्रधान,दसरथ प्रधान,आकास प्रधान,रोहित हेम्बरम,रुप लाल प्रधान,आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Chief guest social worker co-Khuntpani block head Siddharth Honhaga special guest Gardi Soy to the villagers in the Sanskrit closing program of the three-day Chhaav Kala Sanskriti and Rakshabandhan Mela at Nav Yuvak Sangh Boda in the village of Jojodi Panchayat of Kharsawan block, under Seraikela Kharsawan assembly. Addressed by. On the last day of this fair, dance competition, elocution competition was specially organized for the children focusing on the career of the children. Addressing the gathering, Khuntpani block chief Siddharth Honhaga said to all the rural people that our children have to be associated with education to make them good citizens of the country. Education is the constitutional right of the children. Life is incomplete without education. We can make the country proud only by proper education. Our children from our rural areas are also very talented in studies. Those who can become IAS, IPS, Doctor, Engineer, Teacher, Commandant, and good citizens of the country even from our rural areas in the coming future. We have to focus on career, give right values and right education to our children. Daughter will also have to be given the right to respect, save daughter, educate daughter will be the resolution of every household, the lamp of education has to be lit in every house, copy and pen have to be put in the hands of every child. Education is the right of every child. Crime like child marriage has to be eradicated, superstition and drug addiction have to be eradicated in the area, special guest Gardi Soy also addressed the villagers and said that Chhav art is famous all over India. Famous all over the world. Shadow art is also the gift of our ancestors which is linked to our Sanskrit. Rakesh Soy, chief representative of Sonwa block, Ajit Pradhan of Panchayat Samiti Jojodi Panchayat on the occasion. Panchayat Samiti member Govind Haiburu, patron of the fair Mangal Singh Purti, stage director Vineet Bodra, Vijay Diggi, Sanjeev Pradhan, Dasaratha Pradhan, Aakas Pradhan, Rohit Hembram, Roop Lal Pradhan, etc. were present in a large number of villagers.