खरसावां के कुचाई में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर खेलकूद एवं डांस प्रतियोगिता आयोजित,विजेता हुए पुरस्कृत
1 min read
खरसावां के कुचाई में महिला समितियों द्वारा मां लक्ष्मी का पुजा-अर्चना आयोजन किया गया.महिला समितियों ने कलश स्थापना कर विधिवत रूप से मां लक्ष्मी की पूजा की.वही लक्ष्मी पूजा के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.वही बीते शनिवार रात्रि में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का कमीज रेस,मेंढक रेस,चम्मच रेस,हांडी फोड़,मोमबत्ती रेस,शंख फूंक रेस,चप्पल रेस आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई.जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.मौके पर सुकमारो गोप,गीता गोप,जोशना गोप,सलहो सोरेन,ललिता टुडू,बाली टुडू समेत महिला समिति के समस्त सदस्य गण उपस्थित थे.
Worship of Goddess Lakshmi was organized by women’s committees in Kuchai of Kharsawan. Women’s committees established the Kalash and worshiped Goddess Lakshmi formally. On the occasion of Lakshmi Puja, a sports competition was organized. Last Saturday night Dance competition was organized. In the sports competition, children’s shirt race, frog race, spoon race, handi burst, candle race, conch blowing race, slippers race etc. were organized. In which the successful participants were honored with prizes. On the occasion, Sukmaro Gop, Geeta Gop, All the members of Mahila Committee including Joshna Gop, Salho Soren, Lalita Tudu, Bali Tudu were present.