May 18, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

राम मंदिर के स्वर्ण द्वार की तस्वीरें, गोल्डन गेट बनकर तैयार..

1 min read

अयोध्या (up) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे ही तैयारियों को लेकर भी तेजी की जा रही है. राम मंदिर के गर्भगृह का स्वर्ण द्वार बनकर तैयार हो गया है. इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.गर्भगृह का गोल्डन गेट बनकर तैयार हो गया है. और यहीं पर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी.एक तस्वीर में मंदिर परिसर के अंदर रौशनी दिखाई दे रही है. इससे मंदिर का नजारा बेहद शानदार नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में शामिल होंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस भव्य समारोह में शामिल होंगे.समारोह के लिए देश भर से हजारों संतों को आमंत्रित किया गया है और आमंत्रित लोगों में राम मंदिर का निर्माण करने वाले मजदूरों के परिवार भी शामिल हैं.22 जनवरी को प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा, इस दिन लगभग 100 स्थानों पर पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा. इसी के साथ इस दिन ग्रीन कॉरीडोर से होते हुए वही लोग दर्शन कर पाएंगे, जिनको श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रित किया है. 22 जनवरी के बाद बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कहां पार्किंग होगी और कहां लोग रुकेंगे, इस सबको लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है.

Ayodhya (up) As the date of consecration of Ram temple is getting closer, the preparations are also being expedited. The golden gate of the sanctum sanctorum of Ram temple is ready. Its pictures have also come out. The Golden Gate of the sanctum sanctorum is ready. And this is where the idol of Ram Lala will be installed after the Pran Pratistha ceremony on January 22. In a picture, light is visible inside the temple complex. Due to this, the view of the temple looks very spectacular. Prime Minister Narendra Modi will attend the ‘Pran Pratishtha’ at the Ram temple in Ayodhya. Also, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and other dignitaries will also attend this grand ceremony. Thousands of saints from across the country have been invited for the ceremony and the families of the laborers who constructed the Ram temple are also included among the invitees. Pratishtha program will be held on 22nd January, on this day worship, cultural programs and folk dances will be organized at about 100 places. Along with this, only those people who have been invited by Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust will be able to have darshan through the green corridor on this day. Extensive arrangements have been made regarding where there will be parking and where people will stay for the devotees coming in large numbers after January 22.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *