बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री की खूंटी में जनसभा, भाजपाइयो ने सीनी में की बैठक,
2 min read
झारखंड में आगामी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उलिहातु पहुंच रहे हैं जहां वे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे एवं खूंटी के विषय स्टेडियम में जनसभा को संबंधित करेंगे इसी की तैयारी को लेकर सीनी दुर्गा मंदिर के सभागार में भाजपा पूर्वी भाग मंडल कमेटी के एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश महतो की अध्यक्षता मैं की गई इस बैठक में मुख्य रूप से प्रवासी प्रभारी , पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव ने कहा कि झारखंड वासियों के लिए यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली पहुंच रहे हैं केंद्र सरकार ने उनके जन्मदिवस को गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है जिससे पूरा देश गौरव दिवस के रूप में मनाया रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक भाजपा ई खूंटी पहुंचेंगे इसके लिए सरायकेला पूर्वी भाग के सभी पंचायत में एक-एक वर्ष की व्यवस्था की गई है आगामी 15 नवंबर को सुबह 6:00 बजे सभी बस खूंटी के लिए रवाना होगी इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश महतो ने कहा कि दिवाली के पूर्व लाखों परिवार के लिए आगामी 5 वर्ष तक मुफ्त राशन की घोषणा को इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम सभी आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने समाज में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक को चिंता की है महतो ने सभी कार्यकर्ताओं को अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री जी का जनसभा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल करेंगे इस बैठक में मुख्य रूप से। प्रवासी प्रभारी उदय प्रताप सिंह देव, रामप्रकाश महतो, अशोक महतो, तपन डीगरा, शंभू महतो चिंतन महतो दुर्योधन प्रधान राजेंद्र प्रधान रमेश मोदी मनोज मुखी , मन्टु शर्मा, लखी दे, डीमन महती, रमाशंकर सिंह अजीत बेहरा, शंकारमुखी, लेकनाथ पाल, शिवचरण महतो रंगलाल प्रसाद , दशरथ माहली, रंजीत शर्मा आदि उपस्थित थे।
Prime Minister of India Narendra Modi is reaching Ulihatu on the birth anniversary of Birsa Munda on 15th November in Jharkhand, where he will pay homage to Birsa Munda at his birthplace and will address the public meeting in the stadium on the issue of Khunti. A Durga temple has been constructed in preparation for the same. A meeting of BJP Eastern Division Mandal Committee was held in the auditorium under the chairmanship of Block President Ram Prakash Mahato. In this meeting, mainly migrant in-charge, former District President Uday Pratap Singh Dev said that it is a matter of pride for the people of Jharkhand that Prime Minister is reaching the birthplace of Lord Birsa Munda. The Central Government has declared his birthday as a Pride Day, due to which the whole country is celebrating it as a Pride Day, while Prime Minister Narendra Modi is reaching out to the BJP as much as possible to make the public meeting a success. For this, arrangements have been made in all the Panchayats of Seraikela Eastern part for one year each. On the coming 15th November at 6:00 am, all the buses will leave for Khunti. In this meeting, Block President Ram Prakash Mahato said that before Diwali, lakhs We all express our gratitude to Prime Minister Narendra Modi for announcing free ration for the family for the next 5 years. He has worried even the last person living in the society. Mahato has appealed to all the workers that maximum number of The main thing in this meeting will be to make the program successful by attending the Prime Minister’s public meeting. Overseas in-charge Uday Pratap Singh Dev, Ramprakash Mahato, Ashok Mahato, Tapan Degra, Shambhu Mahato Chintan Mahato Duryodhan Pradhan Rajendra Pradhan Ramesh Modi Manoj Mukhi, Mantu Sharma, Lakhi De, Demon Mahati, Ramashankar Singh Ajit Behera, Shankarmukhi, Leknath Pal, Shivcharan Mahato Ranglal Prasad, Dashrath Mahli, Ranjit Sharma etc. were present.