July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

आंखों की रौशनी लौटाने से दूसरा पुनीत कार्य नहीं हो सकता – जिला एवं सत्र न्यायाधीश

2 min read

श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य, निःशुल्क मोतियाबिंद हर्निया भगंदर हड्डी ऑपरेशन जांच शिविर जिला प्रशासन, पूर्णिमा नेत्रालय एवं गायत्री सेवा सदन के सहयोग से मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में आयोजित हुआ शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर विजय कुमार ने कहा कि हमारे शरीर के मुख्य अंगों में से आंख की अलग ही महत्ता । उससे हम सुंदर दुनियां के नजारे को देखते हैं। आगे कहा कि वर्तमान समय में परिवेश बदल रहा है। लोग संयुक्त परिवार से एकल परिवार होते जा रहें हैं। वैसे में माता-पिता अपने वृद्धावस्था में आंख की रोशनी कम होने से दैनिक कार्यों को करने में अक्षम हो रहे हैं। ऐसे में उनकी आंखों की रौशनी लौटाने से दूसरा पुनीत कार्य नहीं हो सकता।

 

स्वागत भाषण देते हुए संस्था के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से जन सेवा के कार्यों में अग्रदूत श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट की इस क्षेत्र में एक अलग पहचान स्थापित की है कोविड कालखंड में संस्था द्वारा सुखा राशन ऑक्सीजन सलैन्डर, माक्स, सैनिटाइजर, हैंड वॉश, ऑक्सीमीटर, इत्यादि प्रत्येक जरूरतमंद को उपलब्ध कराने की कोशिश की गई थी

इस क्षेत्र में संस्था द्वारा संस्था द्वारा लगातार मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर स्वास्थ्य शिविर रक्तदान शिविर का आयोजन होता आ रहा है। शिविर में जमशेदपुर के प्रसिद्ध अस्पताल पूर्णिमा नेत्रालय के सफल नेत्र चिकित्सक टीम के द्वारा जहां सो मरीजों की जांच उपरांत 23 मरीज को मोतियाबिंद ऑपरेशन हो तो उपयुक्त पाया गया। वही गायात्री सेवा सदन के डॉक्टर एस के प्रसाद द्वारा हर्निया के नौ मरीजों को ऑपरेशन युक्त पाया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा की सबसे पुनित कार्य बुजुर्गों की आंखों की रौशनी लौटाना है। कार्यक्रम का संचालन राकेश आचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष रेखा सेक्सरिया प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सरायकेला सेवा केंद्र की संचालिका पूनम बहन चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल समाजसेवी चित्रा पटनायक भाजपा नेता रमेश हासंदा भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्री नारायण दरोगा छऊ गुरु मनोरंजन साहू चिरंजीव महापात्र परशुराम कवि ललित चौधरी रवि सतपति राजाराम महतो जिला प्रशासन की मेडिकल टीम इत्यादि मौजूद थे।

Shri Kaluram Seva Trust organized one day health, free cataract hernia fistula bone operation check-up camp at Marwari Dharamshala Seraikela in collaboration with District Administration, Purnima Netralaya and Gayatri Seva Sadan. District and Sessions Judge Mr. Vijay Kumar inaugurated the camp as chief guest. Ignited it. On the occasion, Vijay Kumar said that out of the main organs of our body, the eye has a different importance. Through it we see the view of the beautiful world. Further said that at present the environment is changing. People are changing from joint family to nuclear family. By the way, parents are becoming unable to do daily tasks due to low eyesight in their old age. In such a situation, no other pious work can be done by returning the light of his eyes.

Giving a welcome speech, the president of the organization, Manoj Chowdhary, said that for the last 20 years, Shri Kaluram Seva Trust, a pioneer in public service, has established a distinct identity in this area. Dry ration, oxygen cylinder, mask, sanitizer, Efforts were made to provide hand wash, oximeter, etc. to each and every needy

Cataract operation camps, health camps and blood donation camps are being organized continuously by the organization in this area. In the camp, 23 patients were found suitable for cataract operation by the successful eye doctor team of Poornima Netralaya, a famous hospital in Jamshedpur, where after examination of 20 patients, 23 patients were found fit. The same Dr. SK Prasad of Gayatri Seva Sadan found nine patients with hernia to be operated. Akash Aggarwal, President of Marwari Yuva Manch, while giving a memorandum of thanks, said that the most pious work is to restore the eyesight of the elderly. The program was coordinated by Rakesh Acharya. Mainly in the program, President of Marwari Mahila Samiti, Rekha Sexaria, Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya Seraikela Seva Kendra, Poonam Behen, Vice President of Chamber of Commerce, Premchand Aggarwal, social worker, Chitra Patnaik, BJP leader, Ramesh Hasanda, BJP Mandal President, Badri Narayan, Daroga, Chhau Guru, Manoranjan Sahu, Chiranjeev Mahapatra, Parshuram Poet Lalit Chaudhary Ravi Satpati Rajaram Mahato, the medical team of the district administration etc. were present.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *