Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

मानवता का परिचय देते हुए खुंटपानी प्रखंड प्रमुख सह समाजसेवी सिद्धार्थ होनहागा ने दो अनाथ बच्चों को साइकिल और आर्थिक मदद किया।

3 min read

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खुँटपानी में लोहरदा पंचयात के ग्राम मदकहातु में आज दिनांक 12 नवम्बर 2023 दिन रविवार को हर रविवार की तरह ग्रामसभा बैठक में सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित हुए एवं ग्रामीण मुंडा गंगाराम कांडेयाँग की अध्यक्षता में गाँव के हर परिवार से शिक्षा का दीप जले पर विचार बहस किया गया एवं वर्तमान में शिक्षा क्यों जरुरी है, एवं वर्तमान में स्कूलों की व्यवस्था कैसी है के बारे में ग्राम के सबसे आदरणीय बुजुर्ग एवं पेसे से मास्टर श्री तुलसी कांडेयाँग नें ग्राम सभा को सम्बोधित किया, फिर ग्रामीणों नें हर घर से बच्चों को स्कूलों से कैसे जोड़ा जाए इसपर मंथन या मिलकर उपाय करने पर विचार किया गया एवं निर्णय लिया गया की आज हर हाल में शिक्षा का माहौल को गाँव में तैयार करना है ||

मौके पर गाँव में दो अनाथ भाई बहन सुखलाल कंडेयांग उम्र 16 वर्ष एवं प्रिया कंडेयांग उम्र 18 वर्ष जो कई वर्षो से अपने परिवार में कई हालातों के साथ अपना जीवन में संघर्षरथ हैं उनकी मदद के लिए ग्रामीण मुंडा श्री गंगाराम के पहल पर वर्तमान के लोकप्रिय प्रखंड प्रमुख सह JBKSS सदस्य श्री सिद्धार्थ होनहागा जी नें इन अनाथ बच्चों को मदद के लिए एक साईकिल, एवं बंद लिफाफे पर आर्थिक सहयोग किया एवं जीवान की हर परिस्थिति में मदद करने का वादा करते हुए ग्रामसभा को सम्बोधन किया की वर्तमान की गरीब परिस्थिति से उभरने के लिए एकमात्र उपाय शिक्षा है इसके अलावा कोई उपाय नहीं है एवं नशा पान की गन्दी आदतों से अपने को एवं अपने बच्चों को कोसो दूर रखने पर जोर दिया ||

मौके पर उपस्थित ग्रामसभा मंच के सदस्य गुरुचरण बागे नें भी ग्रामसभा को वन अधिकार क़ानून के बारे में विस्तार से बताया एवं जल्द जल्द पट्टे का आवेदन को पूनरगठन कर अंचल में जमा करने की बात की एवं असुविधा होने पर ग्रामसभा को हरसंभव मदद करने का वादा किया,

एवं वर्तमान में उभरते जुझारू युवा साथी रेयांस समड (झा पा जिलाध्यक्ष ) नें भी हर समस्या को सरकार के पास लिखित देकर हक की मांग करने पर जोर दिया,

साथ में ब्लॉक के पंचायत सचिव कीर्ति समड नें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं कोई भी समस्या हो बिना हिचक संपर्क करने की ग्रामसभा को सलाह दिया मौके पर आए सभी अतिथियों नें अपना मोबाइल नंबर ग्रामीणों को साझा किया

मौके पर ग्रामीण मुंडा गंगाराम कंडेयाँग, विश्वनाथ कंडेयाँग, भूषण हेमब्रोम, जोगेंद्र कंदेयाँग, ललिता कुई, घनश्याम कांडेयंग, जेमा कुई, इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ||

Like every Sunday, hundreds of villagers were present in the Gram Sabha meeting in village Madkahatu of Loharda Panchayat in Block Khutpani under West Singhbhum district, on Sunday, 12 November 2023, and under the chairmanship of villager Munda Gangaram Kandeyang, the lamp of education was lit from every family of the village. Ideas were discussed and why education is necessary at present, and how is the system of schools at present. Mr. Tulsi Kandeyang, the most respected elder of the village and master by profession, addressed the Gram Sabha, then the villagers asked the children from every house. Brainstorming on how to connect with schools or finding solutions together was considered and it was decided that today, at any cost, an environment of education has to be created in the village.

On the occasion, two orphan brother and sister Sukhlal Kandeyang, aged 16 years, and Priya Kandeyang, aged 18 years, who have been struggling in their lives with many circumstances in their family for many years, were organized on the initiative of villager Munda Shri Gangaram, in the present popular block of the village, to help them. Chief cum JBKSS member Mr. Siddharth Honhaga ji provided financial assistance on a bicycle and a closed envelope to help these orphan children and addressed the Gram Sabha promising to help in every situation of life to overcome the present poor situation. The only solution for this is education, there is no other solution and stressed on keeping yourself and your children away from the bad habits of drug abuse.

Gram Sabha Manch member Gurucharan Bage, present on the occasion, also told the Gram Sabha in detail about the Forest Rights Act and talked about reorganizing the lease application and submitting it to the area as soon as possible and promised to provide all possible help to the Gram Sabha in case of any inconvenience. ,

And currently emerging militant youth comrade Rayans Samad (Jha Pa District President) also stressed on demanding rights by submitting every problem in writing to the government,

Along with this, Block Panchayat Secretary Kirti Samad gave information about various schemes and advised the Gram Sabha to contact without hesitation in case of any problem. All the guests who came on the spot shared their mobile numbers with the villagers.

Villager Munda Gangaram Kandeyang on the spot, Hundreds of villagers like Vishwanath Kandeyang, Bhushan Hembrom, Jogendra Kandeyang, Lalita Kui, Ghanshyam Kandeyang, Jema Kui, etc. were present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.