आनन्द महतो के द्वारा ग्राम देवता एवं सभी देवी देवताओं को स्मरण करते हुए गोट पूजा की गई।
1 min read
सरायकेला प्रखण्ड के ग्राम खतुवाकुदर में बड़े ही श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ गांव की नाया पुजारी आनन्द महतो के द्वारा ग्राम देवता एवं सभी देवी देवताओं को स्मरण करते हुए गोट पूजा की गई। इस अवसर पर नाया पुजारी ने कहा कि पूर्वजों से यह पूजा मानते आ रहे हैं। पशुधन से अर्जित किया गया फसल को प्राप्त करने के बाद अपनी पशुओं गाय , बैल समेत अन्य कृषि उपयोगी पशुओं धन्यवाद करने के लिए गोट पूजा करते हैं। अपने देवी देवताओं से ही प्रार्थना करते हैं कि हमारा पशुधन हमेशा सुरक्षित रहे और समस्त ग्राम वासियों के हर घर में सुख समृद्धि आए ।इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान जगन्नाथ महतो , गुरुचरण महतो, जितेंद्र महतो ,मंटू महतो , आलोक महतो ,धीरेन महतो सुभाष महतो एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
In village Khatuwakudar of Seraikela block, Goat Puja was performed with great devotion and joy by the new priest of the village, Anand Mahato, remembering the village deity and all the gods and goddesses. On this occasion, Naya Pujari said that he has been following this puja since his ancestors. After receiving the crop earned from livestock, they perform Goat Puja to thank their animals like cows, bulls and other agricultural animals. We pray to our Gods and Goddesses that our livestock always remain safe and there is happiness and prosperity in every home of all the villagers. On this occasion, mainly village heads Jagannath Mahato, Guru Charan Mahato, Jitendra Mahato, Mantu Mahato, Alok Mahato, Dhiren Mahato Subhash Mahato and villagers were present.