खरसावां प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न काली मंदिर में मां काली की पूजा परंपरा अनुसार हुई
1 min read
खरसावां के कुम्हार साई काली मंदिर में तांत्रिक मंत्र से मां काली की पूजा अर्चना की गई कुम्हार साईं काली मंदिर में विगत 101 साल से मां काली की पूजा भक्ति भावना से हो रही है पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया मां काली की दरबार में मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है खरसावां के बजार साही स्थित सरकारी काली मंदिर में सरकार के द्वारा पूजा अर्चना की गई। पदमपुर स्थित मां काली के मंदिर पंचगछिया, आमदा, बडाबाबो, प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने विधिवत पूजा अर्चना की गई।
In the Kumhar Sai Kali temple of Kharsawan, Maa Kali was worshiped with tantric mantras. In the Kumhar Sai Kali temple, Maa Kali is being worshiped with devotion for the last 101 years. After the puja, Prasad was distributed among the devotees. Every wish made in the court is fulfilled. Worship was performed by the government at the Government Kali Temple located in Bazar Sahi, Kharsawan. People installed idols of Panchgachiya, Amda, Badababo in the temples of Maa Kali located in Padampur and performed the rituals and worshipped.