खरसावां के आमदा पुलिस की मिली कामयाबी, हंडिया बनाने को लेकर पत्नी के साथ हुए विवाद में हत्यारा पति गिरफ्तार
1 min read
खरसावां के आमदा ओपी पुलिस ने प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत के जेनासाई निवासी रंजीत मुदी की गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है मालूम है कि जेनासाई गांव के निवासी रंजीत मुदी एवं उनकी पत्नी बासती मुदी के हंडिया बनाने को लेकर बीते शुक्रवार को रात विवाद हो गया था गुस्से में आकर पति रंजीत ने लकड़ी के टुकड़े से पत्नी बसंती के सिर पर बार कर दिया वही घर में ही पड़ी रहने के कारण बसंती की मृत्यु हो गई थी उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आमदा ओपी पुलिस ने हत्यारे पति रंजीत मुदी की शनिवार को शाम गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून लगा लकड़ी का टुकड़ा बरामद कर लिया है।
Kharsawan’s Amda OP police has arrested Ranjit Mudi, a resident of Jenasai of Telaidih Panchayat of the block, and sent him to judicial custody. It is known that on Friday night, there was a dispute between Ranjit Mudi and his wife Basati Mudi, residents of Jenasai village, regarding making ‘handiya’. In a fit of anger, husband Ranjit hit his wife Basanti on the head with a piece of wood. Basanti died while she was lying at home. Acting on the above information, Amda OP police arrested the killer husband Ranjit Mudi on Saturday. Sham has been arrested and sent to judicial custody, while the police have recovered the blood stained piece of wood used in the incident.