बाबा कार्तिक उरांव की 99 वो जयंती समारोह 29 को खरसावां प्रखंड के अंतर्गत शहरबेडा स्थित बाबा कार्तिक उरांव पुस्तकालय में आगामी 29 अक्टूबर को होगा
1 min read
खरसावां प्रखंड के अंतर्गत शहरबेडा स्थित बाबा कार्तिक उरांव पुस्तकालय में आगामी 29 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे उरांव समाज सरना समिति मीसीडीह एवं टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर के द्वारा बाबा कार्तिक उरांव जो की 99 वो जयंती समारोह मनाया जाएगा बाबा कार्तिक उरांव की जयंती पर विद्यार्थियों की बीच प्रतियोगिता परीक्षा और करियर काउंसलिंग का आयोजन होगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला खरसावां जिला डीसी रवि शंकर शुक्ला शामिल होंगे उक्त जानकारी विटापुर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उरांव ने दी।
Baba Kartik Oraon’s 99th birth anniversary will be celebrated by Oraon Samaj Sarna Samiti Meesidih and Tata Steel Foundation Jamshedpur on 29th October at 11:00 am in Baba Kartik Oraon Library located at Shahrbeda under Kharsawan block. On the birth anniversary of Baba Kartik Oraon, the students will be celebrated. Competitive examination and career counseling will be organized in this program. Seraikela Kharsawan District DC Ravi Shankar Shukla will be present as the chief guest in this program. The above information was given by Vitapur Panchayat head Indrajit Oraon.