December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

*मुरुप में दहकते अंगारों पर चलकर दिखाए भक्तगण हटभक्ति*

3 min read

सरायकेला:: प्रखंड के मुरुप गाँव में देवी वनदुर्गा मां के प्रति भक्तों की आस्था कहिए या देवी वनदुर्गा की असीम कृपा लेकिन यह सच है कि यहां माता को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने उपवास रहकर दहकते अंगारों पर चलकर दिखाए हटभक्ति । इसके साथ साथ भक्तों ने कई आकर्षक व हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। परंपराओं के अनुसार यह धार्मिक अनुष्ठान आस्था व भक्ति आज नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है जो आज के कंप्यूटर युग में भी जारी है।

 

मुरुप निवासी हेमसागर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव में स्थित दुर्गा मन्दिर पर स्थापित माता देवी वनदुर्गा के प्रतिमा की पारंपरिक विधि विधान के तहत पूजा अर्चना हुई। विदित हो कि यहाँ जितिउया के बाद सोलह दिनी पूजा शुरू हो जाती है जो दशमी के बाद एकादशी के दिन माता की भव्य पूजा अर्चना हुई। एकादशी के दिन स्थानीय जलाशय से जल देवी की पूजा अर्चना कर भक्तों द्वारा दंडी पाठ करते हुए मन्दिर परिसर पहुंचे। मन्दिर पहुँचने से पहले भक्तों से गाँव के लोगों को अपने घरों में परिवार की सुख शांति व समृद्धि हेतु पूजा अर्चना कराते देखा गया। इस दौरान भक्तों द्वारा माँ को प्रसन्न करने के लिए कई आकर्षक करतब दिखाएं। मन्दिर परिसर में माँ पाऊड़ी के समक्ष 20 फीट लंबा व दो फीट चौड़ा व गढ्डा खोदकर बनाए गए अग्निकुंड के देवी माता अग्नि कुमारी की पूजा अर्चना हुई। इस पूजा के बाद एक नहीं बल्कि सैकड़ो भक्तगण देवी को प्रसन्न करने के लिए ढोल व नगडे की थाप पर दानवीय नृत्य करते हुए दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर हट भक्ति दिखाए। कई भक्तों ने अपने गोद में बच्चों को लेकर आग में चले। देवी वनदुर्गा की असीम भक्ति की कृपा से इन भक्तों के पांव में छाले तक नहीं पड़े। भक्तों ने अपने शरीर को कष्ट देकर अपने मन्नत के अनुसार अराध्य देव से किया गया वादा पूरा किया।

यहां देवी वनदुर्गा की पूजा देउरी द्वारा की जाती है। मंदिर में कई साल से पूजा करते पुजारी श्री कुथलु प्रधान ने बताया कि माता की असीम कृपा के कारण माता के दरबार में भक्तों द्वारा सच्ची मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है।

भक्तों के अनुसार देवी माता वनदुर्गा पर सच्ची आस्थापूर्वक नंगे पांव अंगारों पर चलने के बावजूद भक्तों के पांव में छाले भी नहीं पड़ते है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहाँ एक ओर भक्त अपनी फरियाद लेकर माँ के दरवार में अर्जी लगाने आते है, वहीं दूसरी ओर भक्त अपनी मन्नत के अनुसार किया गया वादा को पूरा करने व माँ को शुक्रिया अदा करने के लिए दरवार में पहुँचते है। यहाँ भक्तों की करतब को देखने के लिए पड़ोसी जिला समेत आस पास के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है,जिसकी निगरानी पूजा आयोजन कमेटी श्री श्री शुभनाथ क्लब मुरुप ने किया जबकि पूजा के सफल आयोजन में कमेटी समेत समस्त ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा। मौके पर सीतानाथ प्रधान, मणी प्रधान, भैरब प्रधान, प्रफूल प्रधान, ठाकुर प्रधान, उग्रसेन प्रधान, हाड़िया प्रधान, नीलसेन प्रधान, जगत किशोर प्रधान, आनंद प्रमाणिक,कौशिक होता, रंजीत प्रधान,अजीत प्रधान, हेमसागर प्रधान, चितरंजन प्रधान, गोराचाँद हो समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

Seraikela: In Murup village of the block, call it the faith of the devotees towards Goddess Vandurga or the immense grace of Goddess Vandurga, but it is true that to please the Goddess, the devotees observed fast and showed devotion by walking on the burning embers. Along with this, the devotees also showed many attractive and amazing feats. According to traditions, this religious ritual, faith and devotion is not present today but has been going on for centuries, which continues even in today’s computer age.

Giving information, Murup resident Hemsagar Pradhan said that the idol of Goddess Vandurga installed at the Durga temple located in the village was worshiped as per the traditional rituals. It should be known that after Jituya, sixteen days of puja starts here and after Dashami, a grand puja of Mata took place on the day of Ekadashi. On the day of Ekadashi, after worshiping the Water Goddess from the local reservoir, the devotees reached the temple premises reciting Dandi. Before reaching the temple, the devotees were seen offering prayers to the villagers in their homes for the happiness, peace and prosperity of their families. During this time, many attractive tricks are performed by the devotees to please the Mother Goddess. Goddess Mata Agni Kumari was worshiped in the fire pit built by digging a 20 feet long and two feet wide pit in front of Maa Pauri in the temple premises. After this puja, not just one but hundreds of devotees showed utmost devotion to the Goddess by walking barefoot on the burning embers and performing a demonic dance to the beats of drums and nagda. Many devotees walked through the fire with children in their arms. By the grace of immense devotion of Goddess Vandurga, these devotees did not even get blisters on their feet. The devotees fulfilled their vow to the worshipable God by torturing their bodies.

Here Goddess Vanadurga is worshiped by Deuri. Shri Kuthlu Pradhan, a priest who has been worshiping in the temple for many years, said that due to the immense grace of Mata, every wish made by the devotees with true heart is fulfilled in the court of Mata.

According to the devotees, despite walking barefoot on hot coals with true faith in Goddess Vanadurga, the devotees do not get blisters on their feet.

Eyewitnesses told that on one hand the devotee went to the mother’s court with his complaint.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.