October 2, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

सरायकेला उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की है समीक्षा बैठक संपन्न

1 min read

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को समीक्षा की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कोई आवश्यक निर्देश दिए उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण एचआईवी जान समय आयरन गोली देने संस्थागत ,प्रसव होम डिलीवरी टीवी , वीएच एनडी कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए वहीं संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए उपायुक्त ने वैसे क्षेत्र को चिन्हित करने का निर्देश दिया है जांच संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है बैठक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया

In the Collectorate Auditorium, Deputy Commissioner Ravi Shankar Shukla reviewed the works of the Health Department, while reviewing the financial and physical of all the programs conducted under the National Health Mission, the Deputy Commissioner gave any necessary instructions. Necessary instructions were given by reviewing the delivery home delivery TV, VH ND program, while emphasizing on increasing the institutional delivery, the Deputy Commissioner has directed to mark the area, the percentage of institutional delivery is less, the ANC of pregnant women should be made 100 percent in the meeting. was instructed

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.