खरसावां के आमदा मोटू चौक से बडविल पथ का 37,24 करोड़ से होगा चौड़ीकरण, विधायक ने किया शिलान्यास
2 min read
पथ निर्माण विभाग सरायकेला खरसावां के तहत खरसावां प्रखंड के अंतर्गत आमदा मोटू चौक से गुवाबेडा__ पाडुवा_ काशीपुर होते हुए बड़बिल पथ का लगभग 11 किलोमीटर तक37, 23,77,700 रुपए की लागत से चौडीकरण, मजबुतीकरण व पुननिर्माण काये होगा जिसका शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई के किया। मौके पर विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर कार्य कर रही है क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरा पहली प्राथमिकता है विधानसभा क्षेत्र के सभी जजेर व कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा क्षेत्र का विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है हेमंत सरकार विकास पर विश्वास करती है यही वजह है कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य युद्ध स्तर पर चल रही है उन्होंने कहा कि चौ मुखी विकास में यातायात यानी सड़कों की भूमिका अहम ही जाती है जो भी सड़क जंजर है सभी का निर्माण किया जाएगा विधायक ने कहा कि हरगांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ना लक्ष्य है यह सड़क काफी दिनों से खराब थी सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों की काफी सहुलियत होगी सड़क निर्माण की मांग बहुत पुरानी थी जो अब जाकर पूरी हुई है इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, सांसद प्रतिनिधि राजा बाकचौ, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनुराग आनंद,कनीय अभियंता ललित कुमार नायक, पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह हासदा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गीप, अरुण जामुदा, धानु मुखी, सानगी हेंब्रोम, साधु चरण सीय, रानी हेंब्रोम, ललन तिवारी, मंजू कुंभकार, सुशील कुमार महतो, खिरोद महती, अरुण कुमार सामड, देवीलाल बीदरा, सुरश महंती, पिंटू महतो, रहित प्रधान संजय प्रधान भारत सिंह मुंडा मुखिया राम सीय, धर्मेंद्र सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे
Under Road Construction Department Seraikela Kharsawan, under Kharsawan block, Amda Motu Chowk from Guwabeda__ Paduwa _ Kashipur, widening, strengthening and reconstruction work will be done for about 11 kilometers at a cost of Rs. . On the occasion, the MLA said that Jharkhand government is working on the development work, my first priority is to serve the people along with the development of the area. Hemant government believes in development, that is why the development work in Kharsawan assembly constituency is going on war footing. Said that the goal is to connect Hargaon with the block headquarters. This road was in bad shape for a long time. The construction of the road will provide a lot of convenience to the local people. The demand for road construction was very old, which has now been fulfilled. , Zilla Parishad member Kalicharan Banra, MP representative Raja Bakchou, Assistant Engineer of Road Construction Department Anurag Anand, Junior Engineer Lalit Kumar Nayak, Panchayat Samiti member Amar Singh Hasda, MLA representative Arjun Geep, Arun Jamuda, Dhanu Mukhi, Sangi Hembrom, Sadhu Charan Siy, Rani Hembrom, Lalan Tiwari, Manju Kumbhkar, Sushil Kumar Mahto, Khirod Mahti, Arun Kumar Samad, Devi Lal Bidra, Suresh Mahanti, Pintu Mahto, Rahit Pradhan Sanjay Pradhan Bharat Singh Munda Mukhiya Ram Siy, Dharmendra Singh Munda etc were present