Recent Posts

September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

सरायकेला जिला में हुए जेवर दुकान में लूट कांड का हुआ खुलासा । बिहार के 4 आरोपी की हुई गिरफ्तारी के साथ सोना चांदी के साथ पिस्टल बरामद । 

2 min read

एसपी के अनुसार जिले लगातार क्राइम कंट्रोल के कार्य किया जा रहा जल्द रिजल्ट दिखेगा ।

सरायकेला पुलिस ने बीते छह अगस्त को गम्हरिया लाल बिल्डिंग स्थित ईश्वरलाल ज्वेलर्स में हुए लूटकांड मामले का उद्भेदन करते हुए चारअपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम आशीष कुमार सिंह, रूपेश झा उर्फ गोलू झा, अनुज कुमार झा एवं पिंटू कुमार जो बिहार के वैशाली के बताए जा रहे है . पुलिस ने इनके पास से एक सोने का चेन, दो सोने की अंगूठी, घटना में प्रयुक्त 7.62 एमएम का एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, सोना वजन करने वाला मशीन, 50 हजार नगद, मैगजीन, पांच मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट, जूते- चप्पल वगैरह बरामद किए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही लगातार एसआईटी में शामिल अधिकारी सभी तकनीकी साक्ष्यों एवं गुप्तचरों के सहयोग से यह सफलता हाथ लगी है. सभी प्रोफेशनल अपराधी हैं. सभी बिहार के रहनेवाले हैं. उन्होंने टीम में शामिल 20 अधिकारियों को अपने स्तर से ईनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह बेहद ही चुनौतियों भरा अनुसंधान था. इस पूरे मामले का डीआईजी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों को रिमांड पर लिया जाएगा. अभी इसमें और भी अपराधियों के शामिल होने की संभावना है.और लूट का जेवर कहा रखे है इसका भी खुलासा जल्द होने की बात कही ।

बाईट…डॉ विमल कुमार (एसपी- सरायकेला)..

According to the SP, the work of crime control is being done continuously in the district, the result will be seen soon.

The Seraikela police have arrested four criminals and sent them to judicial custody while inaugurating the robbery case in Ishwarlal Jewelers located at Gamharia Lal Building on August 6. The names of the crime personnel caught by the police are Ashish Kumar Singh, Rupesh Jha alias Golu Jha, Anuj Kumar Jha and Pintu Kumar who are being told from Vaishali in Bihar. The police recovered from them a gold chain, two gold rings, a 7.62 mm pistol used in the incident, 9 live cartridges, a country made katta, two live bullets, gold weighing machine, 50 thousand cash, magazines, five mobiles. , Motorcycle, helmet, shoes-slippers etc. used in the incident have been recovered. Giving information in this regard, SP Dr. Vimal Kumar said that since the incident, this success has been achieved with the help of all the technical evidence and detectives, the officers involved in the SIT continuously. All professionals are criminals. All are residents of Bihar. He has announced to reward 20 officers included in the team from his level. He said that this was a very challenging research. The DIG himself was monitoring the entire matter. He told that all the criminals will be taken on remand. Right now there is a possibility of involvement of more criminals in this. And it was said that where the looted jewelery is kept, it will also be disclosed soon.

Byte… Dr. Vimal Kumar (SP- Seraikela)..

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.