October 2, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

लोकसभा प्रवास योजना की बैठक में सिंहभुम लोकसभा सीट जीतने की रणनीति बनी

2 min read

भारतीय जनता पार्टी सरायकेला विधानसभा प्रवास योजना की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई। आज की बैठक की अध्यक्षता विधानसभा संयोजक मनोज चौधरी ने की। बैठक में आगामी लोकसभा 2024 की चुनावी तैयारी की परिचर्चा हुई प्रवास योजना द्वारा दिए गए दायित्वों की समीक्षा की गई समीक्षा उपरांत सरायकेला विधानसभा अन्तर्गत अभी तक गठित नहीं हुए बुथ समितियों का गठन जल्द करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चार-चार बूथों के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई। लोकसभा प्रवास योजना के प्रभारी उदय सिंहदेव ने बैठक का मकसद संगठन को मजबूती देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति से जुड़ी कई स्थितियों के लिए प्रेरित करना बताया बैठक को शैलेंद्र सिंह, गणेश महाली, रमेश हांसदा जिला अध्यक्ष विजय महतो जिला प्रभारी जे बी तुबिद विधानसभा प्रभारी अशोक सारंगी एवं आदित्यपुर के पूर्व महापौर विनोद श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुमुद रंजन ने किया बैठक का संचालन विधानसभा संचालन समिति के संयोजक मनोज कुमार चौधरी ने किया।

आज की बैठक में जिलाध्यक्ष विजय महतो, लोकसभा प्रवास योजना के प्रभारी उदय सिहदेव जिला प्रभारी जे बी तुबिद विधानसभा प्रभारी अशोक षांडगी,आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व महापौर विनोद कुमार श्रीवास्तव , शैलेन्द्र कुमार सिंह, रमेश हांसदा, गणेश महाली, पंकज कुमार, राकेश मिश्रा, कुमुद रंजन, अभिजीत दत्त, कुबेर षाड़ंगी, मनोज तिवारी,ललन शुक्ला, श्रीमती रीता दुबे सोहन सिंह राजकुमार सिंह,सत्यप्रकाश महतो,मेघराय मार्डी, अभिषेक आचार्य संजय सरदार कृष्णा प्रधान,बिरेन्द सिंह, बदरी नारायण दरोगा, नारायण महतो, मनोज महतो विषकंठ प्रधान तुषार कांत दुबे सहित सभी विधानसभा कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Important meeting of Bharatiya Janata Party Seraikela Vidhansabha migration plan was held at BJP district office. Assembly convenor Manoj Chowdhary presided over today’s meeting. In the meeting, the preparations for the upcoming Lok Sabha elections in 2024 were discussed, the responsibilities given by the migration plan were reviewed, and after the review, it was decided to soon form the booth committees which have not yet been formed under Seraikela Assembly. For this

Senior party leaders were given the responsibility as in-charge of four booths each. Uday Singhdev, in-charge of the Lok Sabha migration plan, told the purpose of the meeting to strengthen the organization and motivate the party workers for various situations related to the election strategy. In-charge Ashok Sarangi and former mayor of Adityapur Vinod Srivastava also addressed while Kumud Ranjan did the vote of thanks.

In today’s meeting, District President Vijay Mahato, in-charge of Lok Sabha Migration Scheme Uday Singhdev, District in-charge JB Tubid Assembly in-charge Ashok Shandagi, former mayor of Adityapur Municipal Corporation Vinod Kumar Srivastava, Shailendra Kumar Singh, Ramesh Hansda, Ganesh Mahali, Pankaj Kumar, Rakesh Mishra . All the members of Vidhansabha Core Committee including Pradhan Tushar Kant Dubey were present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.