Recent Posts

September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

*महालिमोरूप के जगन्नाथपुर में जन्माष्टमी पूजा 6 को तैयारी जोरों पर , लगेगा सात दिवसीय मेला*

3 min read

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर का जन्माष्टमी मेला आज पूरे जिला ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य में अपना एक अलग पहचान बनाने वाला मेला बन गया है। यह मेला मुरूप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर के खेल मैदान रांगाटांड में पिछले 16 वर्षों से आयोजित हो रही है। इस वर्ष भी आगामी 6 सितंबर 2023 से आयोजित होने वाले सात दिवसीय जन्माष्टमी मेले का तैयारी अंतिम चरणों में है । कोर कमेटी मेले की तैयारी पर जोर शोर से लगी हुई है। आयोजन कमेटी द्वारा श्रीकृष्ण मन्दिर परिसर में अभियान चलाकर मन्दिर परिसर व आस पास की साफ सफाई की गई। बताते चले कि आगामी 6 सितंबर को शाम 6 बजे पूजा पंडाल का उद्घाटन खरसवां विधान सभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराय करेंगे। रात्रि 9 बजे से पूजा आरंभ होगी। 7 सितंबर को शाम 6 बजे मेले का उद्घाटन गौड़ सेवा संघ के पदाधिकारीगण करेंगे। इस समारोह में महालीमोरूप क्षेत्र के गौड़ बहुल क्षेत्र से 2023 में मैट्रिक, इंटर ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तथा अन्य क्षेत्रों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं को क्षेत्रीय गौड़ समाज महालीमोरूप के बैनर तले प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावे 8 सितंबर को शाम 7 बजे कृष्ण रूप सज्जा, 9 सितंबर को शाम 8 बजे मटकी फोड़, 10 सितंबर को शाम 7 बजे शंख ध्वनि 11 सितंबर को शाम 7 बजे कृष्ण गीत/ संगीत /भजन प्रतियोगिता होगी। 12 सितंबर को शाम 8 बजे प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। ऐसा कहा जाता है की श्री कृष्ण भगवान गौड़ लोगों का आराध्य देव है इसी किवदंती के अनुसार गौड़ लोगों में खास उत्साह देखने को मिलता है और बड़ी धूमधाम के साथ जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाते आ रहे हैं। इसमें सभी जाति, धर्म व समुदायों का परस्पर सहयोग बना रहता है। सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेले का आनंद लेते हैं । इस मेले में सभी आयु वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए मनोरंजन के साधन,मीना बाजार , इलेक्ट्रिक झूला,इलेक्ट्रिक नाव, ब्रेक डांस बुगी बुगी एवं खाद्य पदार्थ के लज़ीज़ व्यंजन व घर गृहस्ती से जुड़ी दुकानों का स्टॉल बिहार, बंगाल व उड़ीसा से आए हुए दुकानदारों द्वारा बहुत ही सहज रूप से लगाई जाती है । जिसका क्षेत्र के लोग लुफ्त उठाते हैं। उक्त आयोजन हेतु कमेटी के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान, नागेश्वर प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, हेमसागर प्रधान, राजेंद्र प्रधान, मुकेश प्रधान, दीपक प्रधान, पंचम प्रधान, मकरध्वज प्रधान, टिंकू प्रधान ,घनश्याम प्रधान, निमाय प्रधान आदि जुटे हुए है।

Janmashtami fair of Jagannathpur of Seraikela block under Seraikela Kharsawan district has today become a fair that has created its own identity not only in the entire district but in the entire state of Jharkhand. This fair is being organized for the last 16 years at Rangatand sports ground of Jagannathpur under Murup Panchayat. This year too, preparations are in the final stages for the seven-day Janmashtami fair to be held from 6th September 2023. The core committee is actively engaged in the preparations for the fair. The organizing committee conducted a campaign in the Shri Krishna temple premises to clean the temple premises and its surroundings. Let us tell you that on 6th September at 6 pm, the puja pandal will be inaugurated by Kharswan assembly constituency MLA Dashrath Gagrai. Pooja will start from 9 pm. The officials of Gaur Seva Sangh will inaugurate the fair on 7th September at 6 pm. In this function, the meritorious students who secured first position in Matriculation, Inter Graduation and Post Graduation in 2023 from the Gaur dominated area of Mahalimorup region and those who performed excellently from other fields were given citations and medals under the banner of the Regional Gaur Samaj Mahalimorup. will be honored. Apart from this, there will be Krishna form decoration on 8th September at 7 pm, Matki breaking on 9th September at 8 pm, Conch sound on 10th September at 7 pm and Krishna song/music/bhajan competition on 11th September at 7 pm. The idol will be immersed on September 12 at 8 pm. It is said that Lord Krishna is the worshipable deity of the Gaur people. According to this legend, special enthusiasm is seen among the Gaur people and they have been celebrating the holy festival of Janmashtami with great pomp. In this there is mutual cooperation between all castes, religions and communities. Everyone enjoys the fair in a cordial atmosphere. Keeping in mind the people of all age groups, in this fair, means of entertainment, Meena Bazaar, electric swing, electric boat, break dance, boogie boogie and delicious dishes of food items and stalls of shops related to household items came from Bihar, Bengal and Orissa. It is very easily installed by the shopkeepers. Whose people of the area enjoy. Nielsen Pradhan, the chairman of the committee for the said event, Nageshwar Pradhan, Jagannath Pradhan, Hemsagar Pradhan, Rajendra Pradhan, Mukesh Pradhan, Deepak Pradhan, Pancham Pradhan, Makardhwaj Pradhan, Tinku Pradhan, Ghanshyam Pradhan, Nimay Pradhan etc. are gathered.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.