हेम्ब्रम स्पोर्टिंग क्लब पटरापोसी में तीन दिवसीय फुटबाल खेल का समापन, समारोह में मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ होनहागा विशिष्ट अतिथि
2 min read
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत केयडचलोम पंचायत के गांव हेम्ब्रम स्पोर्टिंग क्लब पटरापोसी में तीन दिवसीय फुटबाल खेल का समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ होनहागा विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो, पंचायत समिति सदस्य गोविंद हेंब्रम पूर्व मुखिया सुदामा हाईबुरु ने फाइनल मैच में शिरकत किया। फाइनल मैच का मुकाबला शक्ति स्टार क्लब सरायकेला और जी,एस ब्रदर्स लेदाराडी के बीच खेला गया ,जिसमें फाइनल मुकाबले में शक्ति स्टार क्लब सरायकेला ने जी,एस ब्रदर्स लेदाराडी को दो गोल का स्कोर देखकर जीत हासिल की। तीसरा स्थान पर रहा राजेन एफ,सी पुरस्कार 12000, चौथा स्थान पर रहा जूनियर एफ,सी पुरस्कार 6000, पांचवा स्थान पर YMC किरी चोमकोदोडिया पुरस्कार 6000, छटवां स्थान पर रहा जख्मी एलेवन पुरस्कार 6000/// विनर टीम को ₹25000 कैश देकर प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के द्वारा सम्मानित किया गया। रनर टीम को 18000 रुपए कैश देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा फुटबॉल खेल पूरे विश्व का लोकप्रिय खेल है फुटबॉल खेल ऐसा खेल है जो अनुशासन के तहत खेला जाता है, खेल को अपना लक्ष्य लेकर खेल। खेल का साथ कैरियर पर भी फोकस करें। खिलाड़ियों को नशा से दूर रहना चाहिए। अंत में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का प्रयास प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की ओर से किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा झारखंड सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के लिए सपोर्ट कोटा से नौकरी का भी सुनहरा मौका दे रही है। इसका लाभ खिलाड़ी भाई बंधु उठाये। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सामू हेंब्रम, सचिव मोहन सिंह हेंब्रम, कोषाध्यक्ष गुलशन हेंब्रम, कमेटी के सक्रिय सदस्य गण लाल सिंह हेंब्रम लक्ष्मण हेम्ब्रम, घनश्याम हेंब्रम तूफान हेम्ब्रम, राजेन हेम्ब्रम,वीर सिंह हेंब्रम, खूंटपानी प्रखंड के फुटबॉल कोच शंभू नाथ गोप आदि काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित है
Chief guest Mr. Siddharth Honhaga, special guest Block Development Officer Jago Mahato, Panchayat Committee member Govind Hembrum, former chief Sudama Haiburu participated in the final match in the closing ceremony of the three-day football game at Hembram Sporting Club Patraposi village of Keydachalom Panchayat under Khuntapani block. The final match was played between Shakti Star Club Seraikela and G,S Brothers Ledaradi, in which in the final match, Shakti Star Club Seraikela won by seeing the score of two goals over G,S Brothers Ledaradi. Third place Rajen F,C got prize 12000, fourth place Junior F,C got prize 6000, fifth place YMC Kiri Chomkodiya got prize 6000, sixth place injured XI got prize 6000. // Block gave ₹ 25000 cash to the winning team. Honored by Chief Siddharth Honhaga. The runner team was honored with cash of Rs 18,000 by Block Development Officer Jago Mahato. Block head Siddharth Honhaga, while addressing the players, said that football game is a popular game all over the world. Football game is a game which is played under discipline, taking the game as its goal. Focus on career along with sports. Players should stay away from drugs. In the end, while addressing the players, he said that Block Head Siddharth Honhaga will make every possible effort to help the players in every field. Block Development Officer Jago Mahato, while addressing the players, said that the Jharkhand government is also giving a golden opportunity for the players to get jobs through support quota. Players should take advantage of this. On the occasion, committee president Samu Hembram, secretary Mohan Singh Hembram, treasurer Gulshan Hembram, active committee members Gan Lal Singh Hembram, Laxman Hembram, Ghanshyam Hembram, Toofan Hembram, Rajen Hembram, Veer Singh Hembram, football coach of Khuntapani block Shambhu Nath Gop etc. were present. Rural people are present in large numbers