July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

कुचाई की उरांव समाज के लोगों की एकता और विधि विधान के तहत प्राकृतिक की पूजा अर्चना की गई

कुचाई की अरुवा पंचायत के जिलिंग दा गांव के तहत पखड उरांव समाज के तत्वाधान में पारंपरिक रिती बंधन के सरना बजेल की स्थापना की गई , उरांव समाज के लोगों की एकता और विधि विधान के तहत प्राकृतिक की पूजा अर्चना की गई साथ ही गांव के सुख शांति की कामना की जिसमें कुचाई प्रखंड के पोंडा कांटा मुंडा देव चौकड़ी एवं आनंदडीह गांव के लोगों शामिल हुए हैं साथ ही समाज के लोगों ने पारंपरिक गीत पर जमकर नृत्य क्या अरुवा पंचायत के सरस्वती मिज ने कहा कि आगामी 24 मार्च को धूमधाम के साथ सरहुल तिहार पर्व मनाया जाएगा

यह संस्कृति हमारी परंपराओं का पर्व है यह पर्व गांव में हंसी मंदी का प्रतिक है इसे पूजा से गांव में सुख शांति और समृद्धि की कामना की जाती है जबकि पोंडा काटा पंचायत की है मुखिया अनुराधा उरांव ने कहा कि गांव के लोग एक साथ जोड़ते हैं और गांव में असहाय होने की कामना करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *