July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

कार्ड धारियों के बीच राशन वितरण में भारी अनियमितता बरती गई है

1 min read

कुचाई प्रखंड के अंतर्गत मांगुडीह में जन वितरण प्राणाली द्वारा कार्ड धारियों के बीच राशन वितरण में भारी अनियमितता बरती गई है इसकी सूचना पाकर कुचाई की और उरुवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेश मिज उक्त गांव पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायत से रु व रु हुए। ग्रामीण ने बताया की जन वितरण प्रणाली यह दुकानदार द्वारा कम अनाज दिया जा रहा है इस दौरान पीडीएस दुकानदार को चेतावनी देते हुए राशन वितरण करने का निर्देश देते हुए मिज ने कहा कि फिर कभी राशन वितरण में शिकायत मिलने पर पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद्द करा दिया जाएगा साथ ही अरुवा पंचायत के सभी पीडीएस दुकानदारों को निदैश दिया गया कि राशन वितरण को लेकर कभी भी ग्रामीणों की शिकायत मुखिया तक न पहुंचे क्योंकि गरीब का राशन छीनने का अधिकार किसी को नहीं है दीषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान काफी संख्या में राशन कार्ड धारी उपस्थित थे,

On receiving information about huge irregularities in the distribution of ration among the card holders by the Public Distribution System in Mangudih under Kuchai block, Mahesh Mij, the head representative of Kuchai and Uruva Panchayat, reached the said village and was impressed by the complaint of the villagers. The villager told that the shopkeeper is giving less food grains due to the Public Distribution System. Meanwhile, while warning the PDS shopkeeper and directing him to distribute ration, Mij said that if he ever gets any complaint regarding ration distribution, the license of the PDS shop will be canceled. Also, all the PDS shopkeepers of Aruva Panchayat were instructed that the complaints of the villagers regarding the distribution of ration should never reach the head because no one has the right to snatch the ration of the poor. If found guilty, legal action will be taken. During this time, a large number Ration card holders were present in,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *