Recent Posts

September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

दुर्घटना रुकने के लिए जिला पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से शुरू किया विशेष वाहन जांच अभियान

1 min read

सरायकेला जिले के सड़कों पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रीकने के लिए जिला पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से विशेष जांच अभियान प्रारंभ किया गया है। मुख्य सड़क सरायकेला से चाईबासा जाने वाले सड़क पर जांच के दौरान चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट तथा वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म को जांच की जा रही है जबकि दो पहिया वाहनों में हेलमेट एवं लाइसेंस की जांच की जा रही है सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष रूप से यह आरंभ किया गया है। बाइक सवारी को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर फाइन काटा जा रहा है। फाइन कटेगा तो आगे निश्चित रूप से हेलमेट पहनकर बाइक चलाएंगे और लाइसेंस तथा अन्य आवश्यक कागजात भी साथ रखेंगे प्रत्येक दिन यह अभियान सभी थाना क्षेत्र में जारी रहेगा।

A special investigation campaign has been started by the district police in collaboration with the traffic police to check frequent road accidents on the roads of Seraikela district. During checking on the main road from Seraikela to Chaibasa, seat belts and black film on the glass of vehicles are being checked in four wheelers while helmet and license are being checked in two wheelers to prevent road accidents. This has been started especially for. Bike riding is being fined for violating traffic rules. If the fine is deducted, then we will definitely drive the bike wearing helmet and keep the license and other necessary documents with us. Every day this campaign will continue in all the police station areas.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.